Faridabad NCR
अग्रसेन विद्या मंदिर चेरिटेबल स्कूल के निर्माण हेतू दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी 21.25 लाख की सहायता राशि
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 नवंबर। वरिष्ठ काग्रेंसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में अग्रवाल सभा (रजि.) फरीदाबाद के पदाधिकारियों कि नवनिर्वाचित टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एंव सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से नई दिल्ली स्थित निवास पर जाकर मुलाक़ात की। लखन कुमार सिंगला ने सभी पदाधिकारियों का सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से परिचय कराया। इस मौके पर पदाधिकारियो ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को अग्रसेन विद्या मंदिर चेरिटेबल स्कूल के निर्माण हेतु योगदान मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर लखन सिंगला ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को संस्था द्वारा ओल्ड फरीदाबाद, पूर्ण एनक्लेव में बनाए जा रहे स्कूल के निर्माण कार्यों की जरूरतो से अवगत कराते हुए कहा कि स्कूल के आगे की तरफ के दो लेंटर पड़ चुके है परंतु बाकी का काम बाकी है, स्कूल के निर्माण में कुल 1 करोड़ से अधिक की लागत लग रही है। उन्होने कहा कि स्कूल का नव निर्माण कार्य पुर्ण होने के बाद स्कूल पहले से अधिक भव्य होगा और गरीब जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि जहां कहीं भी इस तरीके के सामाजिक उत्थान के लिए बने स्कूल के नव निर्माण की आवश्यकता होगी, हम इसी प्रकार आगे आकर स्कूल का नव निर्माण कराते रहेंगे। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने साथ के साथ मांगपत्र को सहर्ष स्वीकार कर अपने सांसद निधि कोष से 21.25 लाख रूपये अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल के निर्माण हेतु देने की घोषणा की। सभी पदाधिकारियों ने नेक एंव पुण्य कार्य हेतु पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एंव सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का तहदिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक श्री जय प्रकाश गुप्ता, प्रधान सुभाष गोयल, अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के वरिष्ठ उपप्रधान अनिल गुप्ता चांदीवाले, महासचिव महेश सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान धरमवीर गुप्ता, उपप्रधान प्रशांत गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य अरूण मित्तल, दीपक गोयल, हरविंदर गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, कपूरचन्द अग्रवाल, सचिन मंगला, सुरेंद्र नंगला, नितिन सिंगला और अन्य साथी पदाधिकारी उपस्थित रहे।