Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बाल सुधार गृह फरीदाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता जी ने वॉल पेंट एवं डिजाइनिंग कोर्स का उद्घाटन किया यह कोर्स अकजोनोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा चलाया जाना है। कंपनी ने प्रोजेक्ट “सक्षम” के तहत वॉल पेंट व डिजाइनिंग कोर्स शुरू किया। इस कोर्स के अंतर्गत ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा हर माह 15 बच्चों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा तथा जो बच्चे यहां से निकल जाने के बाद प्लेसमेंट भी मुहैया करवाएगा। बाल सुधार गृह फरीदाबाद के अधीक्षक दिनेश यादव ने माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं मंगलेश चौबे मुख्य दंडाधिकारी (जिला विधिक सेवा) को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने बच्चों से रूबरू हुए और बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव जी को बधाई दी और साथ ही कंपनी को इस प्रकार के कार्य के प्रशंसा की। और भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा के अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, बाल सुधार गृह के कर्मचारी गण एवं बच्चे इत्यादि उपस्थित थे।