Faridabad NCR
जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जावेद अख्तर के कार्यालय पर मनाई गई ईद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जननायक जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जावेद अख्तर के सेक्टर-48 स्थित कार्यालय पर ईद-उल-अज़हा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नीरज माथुर,हसीन खान,शहनवाज ने जावेद अख्तर के गले मिलकर ईद की बधाई दी । इस अवसर पर जावेद अख्तर ने कहा कि इस्लाम में एक साल में दो तरह ईद की मनाई जाती है. एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी बकरीद. एक ईद समाज में प्रेम की मिठास घोलने का संदेश देती है. तो वहीं दूसरी ईद अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखाती है। उन्होनें कहा कि ईद हमे हमेशा बुराई के खिलाफ लडऩे, असहाय लोगो की मदद करने,आपस में अमन भाई चारा, सभी बिरादरी एक होकर रहे। ईद हमे यही सिखाती है।