Connect with us

Faridabad NCR

बड़ी बहन ने भाई को फोन छोड़कर पढ़ाई करने को कहा तो भाई ने गला दबाकर करदी बहन की हत्या, आरोपी को क्राइम ब्रांच DLF ने किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार व उनकी टीम ने बहन की हत्या के मुकदमे में आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रियांशु (19) है जो फरीदाबाद के अगवानपुर स्थित ओम इनक्लेव में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था। दिनांक 26 मई 2023 को पल्ला थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपनी बहन(22) की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी के माता-पिता व उसका भाई शादी किसी शादी में यूपी में गोरखपुर गए हुए थे। घर पर आरोपी और उसकी बड़ी बहन थी। बड़ी बहन ने आरोपी को फोन छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। लड़की के पिता को अपने बेटे पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी जिसपर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक विजय व अमर सिंह तथा सिपाही प्रीतम, संदीप तथा विनीत शामिल थे। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद के इस्माइलपुर से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 12वीं कक्षा के पेपर दे रखे थे और वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहता था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पढ़ाई में कमजोर था इसलिए उसकी बहन हमेशा उसे पढ़ने के लिए कहती रहती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बहन भाइयों का आपस में हमेशा से झगड़ा रहता था। उसकी बड़ी बहन उसे बार-बार फोन न चलाने तथा पढ़ाई करने के लिए कहती रहती थी जिससे वह परेशान हो गया था और जब उसके माता-पिता शादी में गोरखपुर गए हुए थे तो उसने मौका देखकर अपनी बहन का गला और मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया और उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी चला गया ताकि किसी को उस पर शक ना हो। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को काबू किया गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है और पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com