Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की पौधारोपण पहल में शामिल हुए पूर्व कर्मचारी
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय जुलाई और अगस्त के महीने को ‘हरियाली पर्व’ के रूप में मना रहा है। हरियाली पर्व को चिह्नित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पौधारोपण अभियान शुरू किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को पौधारोपण अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वाईएमसीए इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग का हिस्सा रहे पूर्व कर्मचारी श्री डी. पी. सिंह, श्री एस.पी. बांगिया, श्री जे.पी. शर्मा और श्री डी.एल. आॅबरोय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने की।
पूर्व कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की और उन्हें आमंत्रित करने एवं अभियान का हिस्सा बनाने पर विश्वविद्यालय का आभार जताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए। इससे पहले कुलपति प्रो. तोमर ने सभी अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, डीन (काॅलेज) प्रो. तिलक राज, निदेशक, युवा कल्याण डॉ. प्रदीप डिमरी और डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रकृति और पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा आज लगाया गया पौधा प्रकृति का पोषण करेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनूपम उपहार होगा।