महाकाल रसोई के वार्षिक उत्सव समारोह के कार्यक्रम में पलवल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
57

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल पलवल जिले के धर्म पब्लिक स्कूल के पास पिछले दो साल से चल रही महाकाल रसोई के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे। इस अवसर पर पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने महाकाल रसोई के प्रबंधक चंदगी राम कों इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और इससे जुड़े सभी 265 सदस्यों कों शुभकामनायें देते हुए कहा की वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की महाकाल रसोई में दान देने वाले लोगों कों इतना सामर्थ बनाये की महाकाल रसोई पुरे हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में शुरू हों।

इस कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की पलवल क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की अंदर सेवा और त्याग की भावना हमेशा रहती हैं क्योंकि बतौर मंत्री रहते हुए भी पलवल के लोग ज़ब उनसे मिलते थे तब भी समाज सेवा और लोक कल्याण के कार्यों के लिए आते थे। इससे पहले पूर्व मंत्री का सभी मोजीज लोगों ने फूल मालाओ से स्वागत किया और मोमेंटो भेंट कर कार्यक्रम में आने का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का पलवल के आर्य समाज मंदिर में अच्यन्त गोयल और विपिन गर्ग के साथ उनकी पूरी टीम ने फूल मालाओ से स्वागत करते हुए कहा की विपुल गोयल इस बार लोकसभा चुनाव में आयेगे तो पलवल का पूरा युवा वर्ग उनके साथ रहेगा, जिस पर पूर्व मंत्री ने सभी का इस स्नेह के लिए धन्यवाद किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री विपुल गोयल का पलवल में गौ रक्षा दल के युवाओं द्वारा भी माल गोदाम रोड पर बने कार्यालय में गोरक्षा के सदस्य भीम भारद्वाज की टीम ने भव्य स्वागत किया और पलवल क्षेत्र में गौ रक्षा द्वारा बीमार व दुर्घटना में घायल गायों के उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा की भविष्य में सरकार के अंदर हिस्सेदारी होने पर कई एकड़ में गौशाला और पशु हॉस्पिटल सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ बनवा दिया जायेगा जिसका सभी लोगों ने एकमत हो विपुल गोयल की बात का समर्थन किया व जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस मौके पर चंदगी राम गुप्ता, गौरव गर्ग, श्रीचंद देशवाल, बलराम गुप्ता, रोहताश तेवतिया, विकास चौधरी पार्षद, पवन अग्रवाल, वीरेंदर शर्मा, सीताराम महाराज, वैभव गर्ग, योगेश गर्ग, तरुण तायल, पवन सिंघल, मंच संचालक वीरेंदर गर्ग, लोकेश गर्ग व अन्य सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।