Connect with us

Faridabad NCR

फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) मार्किट नम्बर-5 में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण संस्था के प्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में संस्था के संस्थापक पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी के पुत्र विनय चौधरी, निर्वतमान पार्षद सरदार जसंवत सिंह,योगेश ढीगड़ा,राधेश्याम भाटिया,सविता भगत पूर्व प्रधानचार्य एवं रोशनी संस्था,लखविन्द्रर सिंह लक्खा सरबत दा भला संस्था,अखिलेश कुमार स्टेशन मास्टर ओल्ड फरीदाबाद, गुलशन बगा,सतनाम सिंह मंगल,राजेन्द्र आहूजा,संजय जुनेजा,तेजेन्द्र खरबन्दा,गुरचरण सिंह जल सेवा एनजीओ ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन,रूपचन्द,रामनिवास,वेदप्रकाश गोर्वधन परिक्रमा मण्डल,भारत अरोड़ा,रविन्द्र सिंह राणा,बलदेव सिंह नारंग,डॉ गौड बीके अस्पताल,कुलदीप साहनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था के सिलाई सेंटर,कम्पयूटर सेंटर,ब्यूटीशियन सेंटर के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा राम मंदिर पर सुन्दर नाटक पेश किया और शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पराक्रम को दिखाया गया जिससे लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इस मौके पर विनय चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर गुलशन सहगल व मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि आज के दिन हर व्यक्ति को यह प्रण करना चाहिए कि जिएं तो देश के लिए और मरे तो देश के लिए। उन्होनें संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी व संस्था में भविष्य में किए जाने वाले कार्यो का भी ब्यौरा दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान बच्चों व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन संस्था के महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर संदीप गेरा कोषाध्यक्ष,नवजीवन गौसांई वरिष्ठ उपप्रधान,सुरेन्द्र सिंह उपप्रधान,प्रदीप मल्होत्रा संगठन सचिव,राकेश मेहरा संयुक्त सचिव,महेश बजाज,सतीश साहनी,भारत भूषण,विजय भाटिया,गगन अरोड़ा,सतीश,सुनील महाजन,अशोक गुप्ता,पवन सब्बरवाल,बिल्लू राजपूत,संजय तलवार,सुनील अरोड़ा,राजेश गौसांई,शिव साहनी,सुरेन्द्र जयसवाल,सत्पप्रकाश मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com