Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला ग्राऊंड में हरियाणवी बीण और जिम्बावे के पारंपरिक वाद्य यंत्र दर्शकों को थिरकने पर कर रहे मजबूर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। सूरजकुंड में आयोजित 37 वें अंतरराष्टï्रीय हस्त शिल्प मेले में आने वाले दर्शक खरीददारी के साथ-साथ मेला ग्राऊंड में अलग-अलग स्थानों पर प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूरा लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। मेले में आने वाले युवक-युवतियां हरियाणवी बीण की धुन पर बज रहे छोड़ दिया जाए-कि मार दिया जाए… गाने की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर मेले में जिम्बावे से अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुती दे रहे जिम्बावे के कलाकारों के साथ भी दर्शक खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जिम्बावे के यह कलाकार दर्शकों को हैरतअंगेज करतब करके दिखा रहे हैं। जिम्बावे के वाद्य यंत्र और हरियाणवी संस्कृति का मशहूर वाद्य यंत्र बीन मेले में दर्शकों को खूब भा रही हैं।