Faridabad NCR
09 मार्च को न्यायालय परिसर में किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम सुकिर्ती
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश अनुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई.एस. राठौड़ के दिशा-निर्देशन में आगामी 09 मार्च 2024 (शनिवार) को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आपसी सहमति से होता है राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों का निवारण
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों को दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाया जाता है। इससे शीघ्र, सस्ते व सुलभ न्याय लोगों को मिलता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों की सुनवाई के फैसलों की उच्च न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती है। इन केसों का अंतिम रूप से निपटारा समय की बचत जैसे लाभ प्रदान करता है।
इन केसों की होती है सुलह
सीजेएम सुकिर्ती गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से हल होने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है, जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती है।
धन और समय की होती है बचत
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोगों का बिना पैसा व समय गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न तो किसी पक्ष की हार होती है और न ही जीत, बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है।
सीजेएम ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय (एडीआर सेंटर) या जिला के उन न्यायालयों में आवेदन कर सकते हैं, जिस अदालत में मामला विचाराधीन है। व्यक्ति द्वारा उसकी संबंधित अदालत में भी आवेदन किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य दिवस में सुबह 09.30 बजे से सायं 05 बजे तक कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। राष्टï्रीय लोक अदालत के आयोजन तक जिला न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के अंदर हेल्प डेस्क पर जाकर भी किसी भी तरह की कानूनी जानकारी ली जा सकती है।
000
हरियाणा लोक सेवा आयोग की एचसीएस की लिखित परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए अधिकारियो को दिए टिप्स : जिलाधीश विक्रम सिंह
-कहा, जिला में 79 केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी एचसीएस की लिखित परीक्षा
फरीदाबाद, 09 फरवरी। जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद जिला में आयोजित होने वाली हरियाणा लोक सेवा आयोग की एचसीएस (एक्स बीआर) एंड एलाइड सर्विस पार्लियामेंट परीक्षा-2023 के सफल संचालन के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में एचपीएससी द्वारा 11 फरवरी को 79 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में एचसीएस की प्राथमिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिला में 11 फरवरी को हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय हुड्डा कन्वैंशन हॉल में आयोजित कार्यशाला के दौरान आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं। वहीं अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न हो। एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों का दृढ़ता से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि पहला चरण प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 03 बजे से सांय 05 बजे तक होगा।
एचसीएस परीक्षा के लिए जरूरी हिदायतें
जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि एचपीएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अधिकारी के परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी रहेगी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि एचसीएस परीक्षाओं के संवेदनशील कार्य को सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस फोर्स की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम बल्लभगढ़, एसडीएम बङखल और एसडीएम फरीदाबाद को अपने-अपने उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई हैं।
कार्यशाला में एडीसी आनंद शर्मा, एचपीएससी के सदस्य, एसडीएम त्रिलोक चंद,
एसडीएम अमित कुमार सहित परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए अधिकारीगण उपस्थित रहे।