Faridabad NCR
तिगांव क्षेत्र के लिए जितना विकास संभव होगा मैं हर संभव प्रयास करूंगा : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 सितम्बर। तिगांव विधानसभा के गांव तिगाव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा विधायक राजेश नागर ने लोगों की समस्याए सुनी और लोगो को संबोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं वह सब जनता और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सहयोग से लगातार संपन्न हो रहे हैं क्योंकि आप लोगों की मेहनत और प्यार का नतीजा है जो आज मुझे विधानसभा तक पहुंचाया है और मैं केवल अपना कर्तव्य निभा रहा हूं। इस क्षेत्र के लिए जितना विकास संभव होगा मैं हर संभव प्रयास करूंगा। विधायक श्री नागर ने बताया कि कोरोना की वजह से थोड़ी समस्याएं जरूर आई है लेकिन आने वाले समय में इस क्षेत्र में अंतिम छोर तक विकास होगा।
शिक्षा के क्षेत्र में तिगाव क्षेत्र ने काफी सफलता प्राप्त की है अब हमारी बहन बेटियों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि क्षेत्र में कई स्कूल कॉलेजों को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपग्रेड कर दिया है। यह सब अभी के आशीर्वाद का नतीजा है जो लगातार विकास की गंगा क्षेत्र में बह रही है ।
साथ ही साथ क्षेत्र में चलने वाली सिटी बस सेवा की समय सारणी में बदलाव की समस्या से लोगों ने अवगत कराया। विधायक श्री नागर ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समय सारणी में भी बदलाव कर दिया जाएगा।
इस मौके पर करतार अधाना, दयानंद नागर, तेज सिंह अधाना, मंडल अध्यक्ष गजराज सिंह, हरीचंद नागर, मा. रतिचंद, करतार हवलदार, बिजेश अधाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।