Connect with us

Faridabad NCR

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया : गजना लाम्बा

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दो सितंबर (भाषा) महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में सुधा भारद्वाज के आदेश अनुसार फरीदाबाद की जिलाध्यक्ष गजना लाम्बा ने सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर, बढ़ती महंगाई के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस की नेट्टा डिसूजा ने बताया कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस और अन्य आवश्यक सामग्रियों के मूल्यों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री के सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास के बाहर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वहीं फरीदाबाद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजना लाम्बा ने बताया  वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इर्द-गिर्द घेराबंदी की।पुलिस ने उसकी कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोतरी की
वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इर्द-गिर्द घेराबंदी की।
गजना लाम्बा ने कहा रसोई गैस की सभी श्रेणियों के मूल्यों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई जो पिछले दो महीने से भी कम समय में तीसरी बढ़ोतरी है।
तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचित मूल्य के मुताबिक दिल्ली में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये हो गई है।
कांग्रेस पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के मूल्यों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रही है और केंद्र सरकार के कुछ करों को हटाकर उनमें कमी लाने की मांग करती रही है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नीतू वर्मा सोइन, मुश्कान पोपली,आशा रानी,कविता और अन्य महिला पदाधिकारी मौजूद थी
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com