Connect with us

Faridabad NCR

कोई भी दुकानदार चाईनीज, सिंथेटिक नायलॉन या अन्य सॉल्यूशन सब्सटेंस से बना मांझा बेचाता पायेगा तो जाएगा जेल : पुलिस आयुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अगस्त, पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने चाईनीज मांझा से पतंग उडाने से हो रही हाली में दुर्घटनाओ को देखते हुए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को चाईनीज मांझा बेचने,रखने, प्रयोंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के दिनांक 11.07.2017 के आदेश एवं हरियाणा सरकार के 11 सितंबर 2017 के आदेश अनुसार पतंग उड़ाने के लिए उन सभी मांझो पर जो चाइनीज मांझा है, सिंथेटिक है नायलॉन का है या किसी दूसरे सब्सटेंस से बनाया गया है पर पूर्ण प्रतिबंध है इस तरह के चाइनीज, नायलॉन या सिंथेटिक मेटीरियाल से बने मांझें नष्ट नहीं होते है और यह पशु, पक्षियों और इंसान की जान को खतरा है और ये दुर्घटना का कारण भी बनता है। यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। कोई भी शख्स इस प्रकार का मांझा या धागे न तो बना सकता है, न रख सकता है, ना बेच सकता है, न खरीद सकता है और न ही इस्तेमाल कर सकता है।

इन आदेश की अवेहलना करने पर पर्यावरण अधिनियम की एवं पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम 1960, वन्य जन्तु अधिनियम 1972 और भरतीय दंड सहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। आदेश की अवेहलना करने पर 5 साल की सजा और 5 हजार से 1 लाख रुपए तक के जुर्माना का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि सभी थाना, चौकी प्रभारियों सुनिश्चित करे की उनके इलाके में लोग चाईनीज मांझा प्रयोग ना करे। एसा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। चाईनीज मांझा बेचने वाले लोगों पर हरियाणा सरकार के द्वारा अवेहलना करने वालों के खिलाफ प्रावधान की गई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com