Faridabad NCR
36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में गुरुवार की शाम बड़ी चौपाल पर फैशन शो आयोजित

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला में गुरुवार की शाम बड़ी चौपाल पर फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने कपड़ा मंत्रालय और डीसी (हथकरघा) के संयुक्त तत्वावधान में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत की हथकरघा परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए डिजाइनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। जी-20 के शेरेपा अमिताह कांत ने फैशन शो का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जी- 20 के डेलिगेशन ने भी फैशन शो की सराहना की तथा सभी प्रतिनिधि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक से रूबरू हुए। उन्होंने फ़ैशन शो का भरपूर आनंद लिया।
बड़ी चौपाल पर जी 20 डेलिगेशन की आवभगत के लिए फ़ैशन शो में रैम्प को दीपावली त्योहार की तर्ज पर दीपों से सजाया गया। वहीं रंग बिरंगी लाइटों ने सांस्कृतिक सांध्य फ़ैशन शो को चार चांद लगाने का काम किया।
“माई हैंडलूम, माई प्राइड” थीम पर आधारित फैशन शो में छह डिजाइनरों ने आठ-आठ परिधान प्रस्तुत किए। उनमें अंजलि कालिया, दिव्यम मेहता, खनिजो, मधु जैन, पायल जैन और सामंत चौहान शामिल थे। सभी
डिजाइनरों ने विशिष्ट रूप से प्राचीन संस्कृति से सराबोर भारत की समृद्ध बुनाई को परिधानों के जरिए प्रदर्शित किया ।
डिजाइनर सामंत ने तुषार रेशम में भागलपुरी और गौरव ने बंगाली खादी बुनाई को किया ऊंचा
फ़ैशन शो के दौरान डिजाइनर सामंत चौहान ने तुषार रेशम में भागलपुरी बुनाई को ऊंचा किया, जबकि गौरव खनिजो ने बंगाल में बुनी गई खादी का इस्तेमाल किया, जिसमें उनके आधुनिक कटों पर कांथा कढ़ाई का विवरण था।
इसी प्रकार डिजाइनर दिव्यम मेहता ने बंगाल में बुने हुए कृषि अपशिष्ट से तैयार धागे के परिधान को आगे बढ़ाया।
वहीं डिजाइनर पायल जैन ने प्राचीन पखवा बुनाई तकनीक से अवगत कराया, जोकि मास्टर बुनकरों की पीढ़ियों से चली आ रही पुरानी परंपरा है। डिजाइनर अंजलि कालिया के हाथ के ब्लॉक प्रिंट, गोटा के साथ हाइलाइट किए गए धागे, डोरी और सेक्विन कढ़ाई के साथ ऑफसेट रंगों के मेलजोल की बुनाई ने शो को चार चांद लगाने का काम किया।
फैशन शो में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जी-20 डेलिगेशन के अलावा पर्यटन विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा,निगम के महानिदेशक नीरज कुमार,डीसी विक्रम सिंह, एफडीसीआई से सुनील सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।