Connect with us

Faridabad NCR

आजादी के अमृत महोत्सव रॉयल क्रिकेट एकेडमी का किया शुभारंभ

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के अमृत महोत्सव एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर रॉयल क्रिकेट एकेडमी सेक्टर 63, फरीदाबाद में लगभग डेढ़ मास तक चलने वाली क्रिकिट प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी व वरिष्ठ नेता पं टिपर चन्द शर्मा ने रिबन काटकर की।
क्रिकिट प्रतियोगिता के आयोजक वेदायु कम्पनी के निदेशक मुकुंद कौशिक, रायल एकेडमी के निदेशक मनीष वसिष्ठ, आशीष जी एवम आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि पं टिप्पर चन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि डॉ बाँके बिहारी एवम समाज सेवी योगेश शर्मा का स्वागत बुक्के एवम माला पहनाकर किया। प्रतियोगिता से पहले मुख्य अतिथि ने सभी टीमों से हाथ मिलाकर परिचय लिया कौर रिबन काटने के बाद टॉस करके प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी। सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन प्रेम और सौहाद्र से रहने की शिक्षा देते हैं। खिलाड़ी अपनी ही पहचान नही बढ़ाता बल्कि अपने शहर का नाम देश दुनिया में करते हैं।आज स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और सिंह राज अधाना ने अपने बल्लबगढ़ का नाम देश में ही नही दुनिया में करके दिखाया है। जो खेलेगा वही खिलेगा। स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है। डॉ बाँके बिहारी ने कहा खेलने का स्थान, पढ़ाई का स्थान एवम पूजा करने का स्थल ऐसी पवित्र जगह होती है जहाँ व्यक्ति छोटे बड़े ,ऊंच नीच,भेद भाव को छोड़कर एक साथ व्यवहार करते हैं। संस्कृति,खेल और पढ़ाई समाज और राष्ट्र को तो समृद्ध बनाते हैं साथ ही एकता के असल वाहक भी यही हैं। प्रतियोगिता संयोजक मुकुंद कौशिक ने बताया इस प्रतियोगिता में कॉरपरेट एवम एम एन सी कम्पनी के प्रतिभागी भाग लेंगे। यह आयोजन आयुर्वेद कम्पनी वेदायु एवम आई टी कम्पनी मैजिशियन के बैनर तले किया जा रहा। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। आज अपनी प्रतिद्वन्दी क्लाउड्स नाइन्स टीम से जेसीबी इंडिया की टीम 24 रन्स से जीतकर विजयी हुई है।मैंन ऑफ दी मैच निखिल शर्मा 4 आवर में 18 रन और 4 विकिट लेकर अपने खाते में किया है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com