Connect with us

Faridabad NCR

“द ग्रैंड गिफ़्ट कार्निवल” हर पहलू से ग्रैंड है : विजय प्रताप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गिफ्ट, यानि ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फॉर थैलेसीमिया द्वारा आयोजित “द् ग्रैंड गिफ्ट कार्निवल” में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्निवल के मूल उद्देश्य एवं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, संयोजन के अंदाज़ व विविधता को देखकर काँग्रेस नेता ने कहा कि यह सचमुच ग्रैंड है।  अपने सम्बोधन में उन्होंने रक्त्तदान की महिमा का गुणगान किया और कहा कि थैलेसीमिया जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिये यह ज़रूरी है कि विवाह से पूर्व सभी नवयुवक एवं नवयुवतियों को थैलेसीमिया कैरियर टैस्ट ज़रूर करवाना चाहिये।

शिवालिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अग्रवाल ने  अतिविशिष्ट सम्माननीय अतिथि के रूप में कार्निवल की शोभा को बढ़ाया। श्री अग्रवाल ने गिफ़्ट के संस्थापक मदन चावला को दोबारा आश्वस्त करते हुवे कहा कि वो ना केवल अपनी व्यक्तिगत क्षमता अपितु अपने उद्योग शिवालिक ग्रुप और संस्था रोटरी क्लब ऑफ देल्ही साउथ सेंट्रल की ओर से थैलेसीमिया से सम्बन्धित हर नेक कार्य के लिये यथासंभव सहायता के लिये प्रतिबद्ध हैं।

मदन चावला ने बताया कि “द् ग्रैंड गिफ़्ट कार्निवल” में गिफ्ट फॉउंडेशन की त्रिकोणीय नीति कंट्रोल, केयर व क्योर के तहत रक्त्तदान शिविर, हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी यानी थैलेसीमिया कैरियर टैस्ट, ह्यूमैन ल्यूकोसाइट एंटीजेन यानि थैलेसीमिक बच्चों के स्थाई इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिये रोगी व स्टैम सैल डोनर के जीन्स मैचिंग टैस्ट, थैलेसीमिया रक्त्त विकार से प्रभावित बच्चों के लिये हर प्रकार के सामान्य व विशिष्ट टैस्ट्स, थैलेसीमिया रोगियों के लिये हैल्थ चैक-अप व दवाइयों आदि सभी सुविधाओं का निशुल्क प्रबन्ध किया गया था।

इस अवसर पर फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम से बच्चों के रक्त्त विकार, कैंसर व बोन मैरो ट्रांसप्लांट की विशेषज्ञ डॉ मानसी सचदेव एवं डॉ सोहिनी चक्रवर्ती ने थैलेसीमिया की रोकथाम, रोगियों की नियमित देखभाल एवं इस रक्त्त विकार के मौजूदा स्थाई इलाज व भविष्य में उपलब्ध हो सकने वाली संभावित दवाइयों व इलाज पद्धति के बारे में अनमोल ज्ञान सबके साथ सांझा किया।

चूँकि अक्सर हम लोग किसी रोग या मैडिकल जाँच आदि विषयों से सम्बंधित आयोजनों में भाग लेने से यह सोचकर कतराते हैं कि यह बीमारी हमसे सम्बंधित नहीं है, इसीलिए हमने सोचा कि क्यों ना एक बहुमुखी कार्निवल का आयोजन किया जाये जिसमें थैलेसीमिया के मूल उद्देश्य पर केंद्रीकरण के साथ-साथ बच्चों, युवापीढ़ी, महिलाओं, बुज़ुर्गों आदि सबको आकर्षित करने के लिये शॉपिंग, फूड, म्युज़िक, गेम्स व परिवार के साथ थोड़ी मौज-मस्ती का इंतज़ाम हो, टीम गिफ़्ट की ओर से भारत चोपड़ा, पूजा गोयल, गौतम भाटी, मनीषा चावला, दिक्षा नरूला, वैशाली, मृदु व मृणाल ने एक संयुक्त व्यक्तव्य में बताया।

उल्लेखनीय है कि श्री विजय प्रताप व श्री मुकेश अग्रवाल ने कार्निवल में गेम्स का खूब आनंद लिया और उन्होंने जो इनाम जीते वो थैलेसीमिक बच्चों में बाँट दिये।

प्रसिद्ध समाज सेवी व महर्षि दयानंद एडुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता, पार्षद राकेश भड़ाना, श्री शक्त्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया, भा ज पा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या एवं समाज सेविका अंजू भड़ाना, समाज सेवी सतेन्द्र फागना, सुनील मवाई, फरीदाबाद फ्रंटियर बिरादरी संगठन के प्रधान अजय कपूर व टीम, उमंग बन्नुवाल ग्रुप टीम, बदलाव हमारी कोशिश की अध्यक्ष सुषमा यादव, दधीचि देहदान समिति टीम सहित अन्य कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ायी।

आयोजन को सफल बनाने में टीम गिफ़्ट, पैडियेत्रिक हैमटोलॉजी ऑन्कोलॉजी व बी.एम.टी. विभाग – फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, शिवालिक ग्रुप, रोटरी क्लब ऑफ देल्ही साउथ सेंट्रल, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डी.ए.वी.ऑय.एम. फरीदाबाद, सुश्री अनुराधा भाटिया, मीनू भाटिया, पायल, कशिश, मैट्रो गार्डन, स. परमजीत सिंह, एम.एस टेंट्स एंड डेकोरेटर्स से सुधांशु झम्ब, इंटरनेशनल रैड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली आदि का विशेष सहयोग रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com