Faridabad NCR
कारगिल विजय दिवस पर “द वॉल ऑफ हीरोज” का उद्घाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में मनाया जाता है। हम अपने सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में हमारे देश की रक्षा की। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है। इस वर्ष, कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पैट्रियोट्स क्लब ने “द वॉल ऑफ हीरोज” का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। ‘वॉल ऑफ हीरोज’ में 21परम वीर चक्र पुरस्कार विजेताओं (सर्वोच्च युद्ध-समयवीरता पुरस्कार) केचित्रों को दर्शाया गया है। युवाओं में जोश और उत्साह पैदा करने और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे सैनिकों के चित्र होने चाहिए। द वॉल ऑफ हीरोज ‘विद्या वीरता अभियान’ के तहत कार्यान्वित एक परियोजना है।
इस स्मारक दीवार का औपचारिक उद्घाटन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने किया। समारोह में पैट्रियोट्स क्लब के सभी सदस्य- डॉ. अंजलि आहूजा (संयोजक) डॉ रश्मि भार्गव (सह-संयोजक), सीए अलका नरूला, डॉ निधि तुरान, सुश्री नीतू जुनेजा, सुश्री ईशा खन्ना, श्रीमान प्रिंस आहूजा, डॉ धृति गुलाटी, सुश्री अर्चना मित्तल, डॉ दीपक शर्मा और अन्य संकाय सदस्यों ने भाग लिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।