Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपनी दाखिला प्रक्रिया शुरू की

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 मई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अपने दाखिला कार्यक्रम की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने एडमिशन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून, 2024 है।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने आज शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीन (शैक्षणिक मामले) प्रो. अतुल मिश्रा, डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. तिलक राज, कुलपति के वरिष्ठ सलाहकार प्रो. संदीप ग्रोवर, निदेशक (एडमिशन) प्रो. आशुतोष निगम, निदेशक – यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर और डिजिटल मामले, डॉ श्रुति शर्मा, निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मामले) डाॅ. ममता कथूरिया, डाॅ  पवन सिंह, उप कुलसचिव (शैक्षणिक मामले) श्री मनीष गुप्ता तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक कार्यक्रमों (बीटेक को छोड़कर) की पेशकश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के प्रावधानों के अनुरूप की जा रही है। इसके अंतर्गत, विश्वविद्यालय द्वारा तीन और चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम शुरू किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री व एग्जिट विकल्पों की सुविधा मिलेगी तथा उन्हें ऑनर्स तथा ऑनर्स विद रिसर्च में चार वर्षीय स्नातक डिग्री का अवसर मिलेगा। हालांकि, विद्यार्थियों के लिए तीन वर्षीय स्नातक डिग्री का विकल्प भी खुला रहेगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों को अपनी मुख्य डिग्री के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी माइनर डिग्री पाठ्यक्रम को चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
प्रो. तोमर ने दाखिला पोर्टल को विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक बनाने में सहयोग देने पर डिजिटल अफेयर सेल तथा शैक्षणिक शाखा के सदस्यों की प्रशंसा की तथा पोर्टल की सफल लाॅन्च पर बधाई दी। कुलपति ने कहा कि नया पोर्टल निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दाखिले को लेकर छात्रों की समस्याओं के निवारण की प्रणाली पर काम करने का आह्वान किया तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके हो।
एनईपी 2020 के प्रावधानों के अनुरूप छात्र-केंद्रित नई पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने कहा कि नई व्यवस्था विद्यार्थियों को अधिक लचीलापन और विविध विकल्प प्रदान करेगी। ऑनर्स, ऑनर्स विद रिसर्च, और माइनर-डिग्री प्रोग्राम को शामिल करने के विकल्प प्रदान करके, विश्वविद्यालय शिक्षा को और अधिक व्यवहारिक तथा विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। शिक्षा व्यवस्था में लचीलेपन से विद्यार्थियों के सीखने के दायरे में विस्तार होगा तथा उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एनईपी 2020 के क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के लिए समग्र और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
निदेशक (एडमिशन) प्रो. आशुतोष निगम ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 60 पाठ्यक्रमों में दाखिले की पेशकश कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से मास्टर्स आफ सोशल वर्क के रूप में नया पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है।
बीटेक दाखिलों को लेकर प्रो. निगम ने स्पष्ट किया कि सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस) द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा तथा इसका कार्यक्रम एचएसटीईएस की वेबसाइट www.hstes.org.in पर उपलब्ध रहेगा। हालांकि विज्ञान, प्रबंधन एवं कला से संबंधित स्नातक पाठ्यक्रमों और सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय स्तर पर होगा। यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला अंतिम योग्यता परीक्षा की वरीयता के आधार पर किया जाएगा जबकि पीजी स्तर पर दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजित करेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम अलग से जारी किया जायेगा।
विश्वविद्यालय ने दाखिला संबंधी पूछताछ के लिए दाखिला हेल्पलाइन नंबर 7428954273 और ई-मेल admissionhelp@jcboseust.ac भी शुरू किया है। पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ दाखिला विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर देखी जा सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com