Connect with us

Faridabad NCR

जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज बल्लभगढ़ अनाज मंडी में ठाकुर राजाराम एवं अरविंद सरदाना की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मीटिंग मैं बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला एवं पूर्व शिक्षा मंत्री हर्ष कुमार ने संबोधित किया।इनसो के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि राजा बल्लू की नगरी बल्लभगढ़ में आने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि अगले साल हरियाणा के युवाओं को रोजगार जो की सरकार बनने से पहले वादा किया था वह पूर्ण किया जाएगा और हरी चुनरी चौपाल में जो लड़कियों की शिक्षा के लिए के लिए घोषणा की गई थी वह बिल भी हरियाणा की विधानसभा में पारित हो चुका है आगामी दाखिला सत्र में पीएचडी तक हरियाणा में लड़कियों को फ्री शिक्षा दी जाएगी वही दुष्यंत चौटाला द्वारा हरियाणा प्रदेश से किया गया वादा कि प्रत्येक गांव और शहर मे  मेडिकल सुविधाओं के लिए 48 वैन खरीदी गई है जिसमें एनडीपीएस डॉक्टर गांव में कॉलोनियों में प्रतिदिन जाएंगे ।डार्क जोन घोषित हरियाणा का अलग से जल बोर्ड बनाया जाएगा तथा डार्क जोन हरियाणा प्रदेश से खत्म होगा।  पूर्व सिंचाई  मंत्री हर्ष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को तीन लाख तक लोन पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। यह बिल विधानसभा में पारित  किया गया । वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आबकारी नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि अब गांव में सरपंच की रेजुलेशन पर ही ठेका खुलेगा उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार 12 सौ ग्राम पंचायतों ने अपने गांव में ठेका नहीं खोलने का रेजुलेशन उप मुख्यमंत्री जी को भेजा है। प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13 अप्रैल को पार्टी के संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्म दिवस पानीपत के इसराना में मनाया जाएगा जहां पर अधिक से अधिक लोगों को पहुंचना है जहां पर अजय चौटाला स्वयं युवा रैली में मौजूद रहेंगे ,श्री निशान सिंह ने कहा कि युवाओं की फौज रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे व हर हलके से कम से कम ढाई हजार व्यक्ति रैली में पहुंचने चाहिए। इसके अलावा श्री हर्ष कुमार श्री निशान  सिंह एवं दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में पहलाद बडगूजर, जय चौधरी ,कृष्ण चौधरी, पूर्व पार्षद एवं पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन ,बंटी ,सरदार चरणजीत सिंह ,अनिल आहूजा पूर्व प्रदेश महासचिव आईएनएलडी ,किशन सरपंच मोहना ,राजपाल नगला भीकू, करतार जैलदार दूधौला,बलबीर नंबरदार अमरू ,करण सिंह ,कृष्ण सूर्यवंशी जिला सचिव कांग्रेस, उमाकांत, राजवीर बोहरे सहराला, हनुमान खिंची अध्यक्ष एससी सेल फरीदाबाद आईएनएलडी, पवन शर्मा पूर्व हल्का अध्यक्ष आईएनएलडी ,राजीव लांबा एडवोकेट प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस, पार्टी को पार्टी में शामिल किया गया इसके अलावा पहलादपुर, सुनपेड़, शाहपुर कला, डूंडसा,बेहबलपुर ,लडोली, असावटी, प्याला, डीग, साहू पुरा , सागरपुर, सोतई के 12 गांव के पूर्व सरपंचों को पार्टी में शामिल किया गया । इस मौके पर तेजपाल डागर, धर्मवीर तेवतिया ,धर्मपाल यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमर सिंह दलाल ,अनिल भाटी ,दीपक चौधरी, अनिल खुटैला जिला प्रवक्ता ललित बंसल, बेगराज नागर ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, कुलदीप तेवतिया ,जग्गी मेंबर, उमेश भाटी, पवन जाखड़ ,संदीप कपासिया, प्रदीप चौधरी, अमर नरवत , चमन लाल कटारिया ,प्रदीप यादव, विनोद डागर, खजान डागर, मोहम्मद मुस्तफा, सचिन कौशिक, नागेश तेवतिया , सूरतचौहान, सोनू तेवतिया, सहित सभी सेल के जिला अध्यक्ष एवं हल्का अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com