Connect with us

Faridabad NCR

पत्रकार होते हैं समाज का आईना : मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 अक्तूबर। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। इसलिए उन्हें अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वाह निष्पक्षता व ईमानदारी से करना चाहिए। मूलचंद शर्मा फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, मीडिया सलाहकार राजीव जेतली, विधायक नयनपाल रावत, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, दीपक मंगला, सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलहाकार अजय गौड़,पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मेयर सुमनबाला, पूजा गुप्ता,अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, विजयप्रताप, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, यशपाल नागर, कांग्रेस नेता लखन सिंगला, सुमित गौड़, नितिन सिंगला, पंकज रामपाल, मुकेश अग्रवाल, कुलदीप साहनी, वीरेंद्र मेहता, नवीन पसरीचा, विपिन चंदा, आकाश गुप्ता, उमाशंकर, गोल्डी अरोड़ा, पारस राय, ईश्वर दयाल, पंकज गर्ग, डा. पुनीता हसीजा, डा. ललित हसीजा, डा. पुनीत व डा. पुनीता दुगगल, वरिष्ठ उद्योगपति एचएस बांगा, जेएस लांबा, अजय जुनेजा, सुरेंद्र उतरेजा, नवीन चौधरी, रमणीक प्रभाकर, डा. रोहित गुप्ता, डा. जितेंद्र, राजेश वशिष्ठ, गोल्डी बरेजा, सुरेंद्र उतरेजा, राकेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, वीरभान शर्मा, देवेंद्र गोयल, वीपी गोयल, शिक्षाविद सीबी रावल, राजीव गिरधर, दीपक यादव, विनय गोयल, करमचंद शर्मा, रोहित बजाज, पवन गुप्ता, प्रवेश मेहता, संदीप पन्हेड़ा, बलजीत कौशिक,सुरेंद्र बबली सहित अनेक सामाजिक-धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा व उद्योग जगत के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मीडिया के आगे वर्तमान में बहुत चुनौतियां हैं लेकिन उसके बावजूद भी मीडिया अपना कार्य बखूबी कर रही है। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता व राजेश नागर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है और समाज की दिशा निर्धारित करने में उसकी अहम भूमिका होती है। विधायक दीपक मंगला व सीमा त्रिखा ने सभी को दीपावली की श्ुाभकामनाएं देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। भाजपा नेता अजय गौड़ ने कहा कि आज मीडिया की भूमिका बहुत है अहम है तथा वे आशा करते हैं कि पत्रकार अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करेंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज लोग काफी जागरुक हैं। ऐसे में मीडिया का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। वहीं विधायक सीमा त्रिखा ने मीडिया में महिला पत्रकारों की बढ़ती भागीदारी को सराहा। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने अपने संबोधन में मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के ससदस्य मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com