Faridabad NCR
फरीदाबाद के कराटे खिलाडिय़ों ने बेलारूस में दिखाया दम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 नवम्बर। बेलारूस में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में बुडोकान कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने ब्रान्ज मैडल जीत देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस अवसर पर वापिस भारत पहुंचे खिलाडिय़ों का यहां भव्य स्वागत किया गया। बुडोकान क्लब के संचालक गणेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में बुडोकान डोजो सैक्टर-17 में लगातार छह माह से ट्रेनिंग ले रहे खिलाडिय़ों का बेलारूस में आयोजित कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया था। जिसके बाद बुडोकान क्लब के नितिन राणा, वैभव कुमार एवं रीतिका रावत ने सभी खिलाडिय़ों को कड़ी ट्रेनिंग करवाई थी। बेलारूस में फरीदाबाद और दिल्ली के डोजो में बुडोकान के चैतन्य राठौर ने अरावली इंटर स्कूल ब्रान्ज मेडल, सारा सेद द श्रीराम मिलेनियम स्कूल नोएड़ा ब्रान्ज मेडल, शिवांक पंजनी डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के ब्रान्ज, समय राजपूत डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के दो ब्रान्ज मेडल और किन्शुक भटनागर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के ब्रान्ज मेडल जीते। इन सब खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर अपने भारत देश, हरियाणा व दिल्ली राज्यों के अलावा स्कूल, माता-पिता और अपने प्रशिक्षकों का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों के जीत के उपलक्ष्य में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पदक जीतकर आए सभी खिलाडिय़ों को सैक्टर-17 स्थित एकेडमी परिसर में संचालक गणेश राजपूत ने पुरस्कार से नवाजा।