Faridabad NCR
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटा खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्रीटयूट
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्रीटयूट की छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर और चेहरे पर तिरंगा बनाकर देशभक्त का संदेश दिया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा देश की अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है अत: हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान करें तथा समाज में तिरंगे के इतिहास को भी साझा करें ताकि प्रत्येक नागरिक गौरव की अनुभूति कर सके। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय एकता से ही देश के प्रति आमजन की भावना मजबूत होती है। उन्होनें कहा इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सभी देशवासी विभिन्न प्रकार के देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। तिरंगा हमारी देश की स्वतंत्रता का प्रतीक है।