Faridabad NCR
डालसा द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित कानूनी जागरूकता शिविर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मई। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश कुणाल गर्ग के मार्गदर्शन में लोगों को विभिन्न स्तर पर जागरूक किया गया।
न्यायाधीश कुणाल गर्ग ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने हेल्प डेस्क को संभाला और घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के बारे में कानूनी जागरूकता, महिलाओं के खिलाफ अपराध और स्वास्थ्य अधिकार, महिला गिरफ्तारियां, बंदी पर आधारित लोगों को कानूनी जानकारी दी गई।
सीजेएम कुणाल गर्ग ने बताया कि मध्यस्थता के लाभ,पीड़ित मुआवजा योजना,माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का रखरखाव और कल्याण,मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर आधारित मुकेश कॉलोनी और मिनी सचिवालय सेक्टर- 12 में लोगों को कानूनी स्तर पर जागरूक किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से 140 लोग लाभान्वित हुए।
जहां पर पैनल अधिवक्ता सुषमा आधाना और दिव्य भारती, ज्योति सक्षम युवा शामिल थे।