Faridabad NCR
भगवान वाल्मीकि ने किया समाज को नई दिशा देने का काम : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने भगवान वाल्मीकि को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया और ऐसी महान विभूतियों के आदर्शाे को अपनाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि को श्रीराम के जीवन में घटित प्रत्येक घटना का पूर्ण ज्ञान था इसलिए सतयुग, त्रेता और द्वापर तीनों कालों में भगवान वाल्मीकि का उल्लेख मिलता है और उन्हें सृष्टिकर्ता भी कहते है। श्री रावत आज भगवान वाल्मीकि जयंती पर गांव सिकरौना में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वैसे तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में लगातार भगवान स्वरूप सभी पुरोधाओं के जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ प्रदेशभर में मनाए जाते है लेकिन गांव सिकरौना में आज जिस प्रकार भगवान वाल्मीकि के कार्यक्रम को लोगों ने उत्साहपूर्वक आयोजित किया है, वह सराहनीय पहल है। इस दौरान श्री रावत ने गांव सिकरौना के विकास के लिए 51 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जाएगी और विकास के जो वायदे उन्होंने जनता से चुनाव के दौरान किए थे, उन वायदों को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए दस लाख रूपए पहले ही ग्राम पंचायत के खाते में आ चुके है और आगे भी विकास का यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। वहीं उन्होंने भगवान वाल्मीकि मंदिर के लिए 51 हजार रूपए की राशि नगद देने की भी घोषणा की। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का समान विकास हो रहा है और इसी विकास की बदौलत भाजपा बरौदा उपचुनाव में जीत का परचम लहराएगी और विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की जमानतें तक जब्त हो जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी द्वेषभाव भुलाकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें ताकि पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल विधानसभा बनाया जा सके। इस अवसर पर सरपंच पति गुरूदत्त शर्मा, मोहन शर्मा, सहदेव शर्मा, तेजपाल शर्मा, रवि शर्मा, विजयपाल, जयप्रकाश ब्लाक मेम्बर, मोती नंबरदार, जयदेव, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।