Connect with us

Faridabad NCR

प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में किया जागरूक, दिलाई शपथ व नुकसान के बारे में दी अहम जानकारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देशभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे मृदा प्रदूषण व गिरती हुई मिट्टी की उर्वरा शक्ति को लेकर चिंता जताते हुए सरकार जागरूकता अभियान चला रही है इसके साथ साथ अब बड़ी-बड़ी संस्थाएं एवं स्थानीय लोग भी इस मुहिम में साथ जुड़ गए हैं

आजादी के 75 में अमृत महोत्सव की श्रंखला मैं सोमवार बल्लभगढ़ शहर में आदरणीय यशपाल यादव एमसीएफ कमिश्नर के आदेश अनुसार ,नगर निगम से वार्ड कमेटी 41 के चेयरमैन एवं मास्टर ट्रेनर बलजीत सिंह ; वार्ड कमेटी 43 से मास्टर ट्रेनर तरुण शर्मा एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के सहयोग एवं प्रयासों द्वारा 1 यूज प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के लिए जगह जगह पर जन जागरण व जागरूकता अभियान आज चलाया गया
उन्होंने प्रशासन व नगर निगम इस मुहिम का स्वागत किया और लोगों को संदेश पहुंचाया जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया कि हर दिन प्लास्टिक कचरा दुनिया भर में परिस्थितिकी तंत्र आवास मानव स्वास्थ्य और सतत विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है जिसके चलते लोगों को जानकारी दी गई कि प्लास्टिक का यूज ना करें सब्जी व अन्य सामान बाजार से लाते वक्त कपड़े का थैला लेकर जाएं साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें जिससे पूर्ण रूप से प्लास्टिक का इस्तेमाल ना हो सके

इस मौके पर स्वयं मास्टर ट्रेनर बलजीत सिंह, मास्टर ट्रेनर तरुण शर्मा, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, जसबीर सिंह, अमित श्रीवास्तव, मोहन श्याम, नवीन सिंगला ,आदर्श गर्ग व अन्य स्वयंसेवी मौके पर मौजूद रहे

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com