Connect with us

Faridabad NCR

मैथिल ब्राह्मण धर्मशाला फरीदाबाद का सपना हुआ साकार, 05 जुलाई को रखी जायेगी भवन की आधारशिला

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मैथिल ब्राह्मण सेवा समिति फरीदाबाद हरियाणा की एक विशेष मीटिंग संस्था के उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश भारद्वाज जी के निवास स्थान पर संस्था के प्रधान पं जगदीशचन्द प्रभाकर जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मैथिल ब्राह्मण धर्मशाला के नव निर्मित भवन के निर्माण के विषय पर चर्चा प्रारम्भ हुई।
जिसमें भवन के नक्शे पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। एवं भवन निर्माण के मुहुर्त की तिथि एवं भवन निर्माण के लिए ठेकेदार को भी कार्य करने के लिए भी सहमति प्रदान की गई। भवन निर्माण के नक्शे की सभी कार्य वाही संस्था के कोषाध्यक्ष महोदय पं राकेश शर्मा ने सदन के पटल पर रखी जिसमें प्रधान की सहमति से सदन ने कुछ संशोधन के बाद नक्शे को हरी झंडी दे दी गई।सभी महानुभावों की आम सहमति से भवन निर्माण की आधारशिला रखने के लिए शुभ मुहूर्त दिनांक 5 जुलाई 2021 सुबह 10बजकर 30 मिनट से प्रारम्भ होकर दुपहर 1 बजे तक समापन की ओर अग्रसर रहेगा। सभा की कार्यवाही बहुत ही खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुई सदन में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधान पं जगदीश प्रभाकर उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश भारद्वाज महासचिव पं श्रीराम शर्मा, कोषाध्यक्ष पं राकेश शर्मा, वरिष्ठ संरक्षण सदस्य पं श्री चन्द मैथिल Y M C सचिव पं सुरेन्द्र शर्मा डकोरा, पूर्व कोषाध्यक्ष पं रामशरण भारद्वाज, खादय मंत्री पं जसराम शर्मा, मलूकचंद भारद्वाज प्रचार मंत्री पं वीरेंद्र वशिष्ठ, कार्य कारिणी सदस्य पं परशुराम अध्यापक, बरिषठ सदस्य पं खजान वैध वरिष्ठ सहयोगी भाई पं सुरेन्द्र शर्मा ठेकेदार पं किशन चंद शर्मा लाला पं भीमचंद शर्मा युवा कार्यकर्ता पं चिंटू शर्मा आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थिति रहें।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com