Connect with us

Faridabad NCR

मनीष नरवाल ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर किया देश का नाम रोशन : जयपाल सांगवान

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 सितंबर। पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता मनीष नरवाल का जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सम्मान किया गया। जाट समाज फरीदाबाद के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान के नेतृत्व में बल्लभगढ़ में मनीष के निवास पर महासचिव एचएस मलिक, पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, उद्योगपति वीपी दलाल, मुनेश नरवाल, बिजेंद्र फौजदार ने मनीष नरवाल को शाल ओढ़ाकर और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि मनीष ने बहुत ही छोटी आयु में शूटिंग में पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। काबिले तारीफ है और बुलंदियों को छुआ है यह हम सब के लिए गर्व की बात है और चाहते हैं कि देश के और भी बच्चे खेलों में सक्रियता से हिस्सा लेकर आगे बढ़े और इसी प्रकार देश का नाम रोशन करें। उन्होंने मनीष नरवाल के पिता दिलबाग सिंह निरवाल के प्रयासों व त्याग की सराहना करते हुए कहा कि परिवार ने उसके हौसले को बनाए रखा और निरंतर प्रयास जारी रखा और खुशी की बात है कि उनका प्रयास कामयाब हुआ और भविष्य में आगे भी ओलंपिक जैसी विश्व स्तरीय स्पर्धा में मनीष इसी प्रकार देश का नाम रोशन करता रहेगा। मनीष के छोटे भाई व बहन भी शूटिंग में इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने उनकी कामयाबी की प्रार्थना की। इस मौके पर जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक, पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, उद्योगपति वीपी दलाल, मुनेश नरवाल, रतन सिंह सिवाच, चौधरी फूल सिंह, विजेंद्र फौजदार, जगन लाल, शिवराम तेवतिया व राम रतन नरवत आदि सदस्यों ने मनीष का स्वागत सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और अपना आशीर्वाद देते हुए मिठाई खिलाकर परिवार के साथ खुशियां बाटी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com