Faridabad NCR
दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया विद्यार्थियों ने सीखी रेडियो रिकॉर्डिंग की बारीकियां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 दिसंबर। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दो दिवसीय रेडियो कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व कार्यकारी कार्यक्रम प्रोस्ता पार्थसारथी थपलियाल ने मीडिया के विद्यार्थियों को रेडियो कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
कार्यशाला में रेडियो विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व कार्यकारी कार्यक्रम प्रोस्ता पार्थसारथी थपलियाल थे जिन्हें रेडियो रिकॉर्डिंग का 38 साल का अनुभव हैं। श्री थापलियाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” के 182 कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करने का अनुभव है। श्री थपलियाल का विभाग अध्यक्ष एसोसिएट प्रो डॉ पवन सिंह ने स्वागत किया और सहायक प्राचार्य डॉ सुभाष गोयल और डॉ तरुणा नरूला ने स्मृति चिंह भेंट कर अभिनंदन किया।
ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व कार्यकारी कार्यक्रम प्रोस्ता पार्थसारथी थपलियाल ने कार्यशाला के पहले दिन मीडिया विद्यार्थियों को रेडियो कार्यक्रम, शब्द उच्चारण,साक्षात्कार, उद्घोषणा का व्यावहारिक ज्ञान दिया। साथ ही अपने अनुभव साझा किए। दूसरे दिन विद्यार्थियों को दिए गए असाइनमेंट को जांचा और उसमें सुधार के साथ साथ कुछ सुझाव भी छात्रों को दिए। उसके उपरांत विश्वविद्यालय के रेडियों रूम में रिकॉर्डिंग की बेसिक जानकारी दी।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डिजिटल मीडिया स्टूडियो में दो दिवसीय रेडियो कार्यशाला सहायक प्राचार्य डॉ तरुणा नरूला की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें मीडिया के विद्यार्थियों ने रेडियो कार्यक्रम, स्वर ज्ञान, शब्द उच्चारण, साक्षात्कार, उद्घोषणा की बारीकियों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।