Connect with us

Faridabad NCR

लिंग्याज विद्यापीठ में आयोजित हुआ ‘दो दिवसीय टेक फेस्ट’

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में छात्रों के बेहतर ग्रोथ के लिए दो दिवसीय टेक फेस्ट ‘टेक्नश्रिया 2022’ का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद के कई स्कूल्स व कॉलेजों ने भी हिस्सा लिया। ऐसे इवेंट में छात्र अपनी खास जिम्मेदारी निभाकर अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकते हैं। इससे उन्हें जॉब इंटरव्यू  में भी काफी मदद मिलती है। ‘टेक्नश्रिया 2022’ में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

छात्रों का तकनीकी दुनिया से परिचय करवाने के लिए वर्कशॉप से लेकर एग्जिबिशन प्रदर्शनी तक का आयोजन किया गया। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, विडियों मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रोब्लम सोलविंग, टेक्निकल ट्रेजर हंट, वेबसाइट डिजाइन, लोगो डिजाइन, वार ऑफ कैमरा, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट, टेक्नीकल क्यूज, पोस्टर मेकिंग, प्रोब्लम सोलविंग, मॉडल प्रेजेंटेशन में छात्रों ने भाग लिया। मॉडल प्रेजेंटेशन में निश्चय शर्मा, राहुल, योगेश, मेघा और अश्मित ने जीत हासिल की। बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट में ध्रुव विनायक, विकास, अनशिका, वीर प्रताप विजेता रहे। टेक्नीकल क्यूज में लिंग्याज विद्यापीठ और ब्लू हिल्स स्कूल विनर रहे। टेक्निकल ट्रेजर हंट में ब्लू हिल्स स्कूल के तबीश वसीम विनर रहे। वेबसाइट डिजाइन में लिंग्याज विद्यापीठ के सार्थक पाठक और अरावली कॉलेज के वरूण रनरअप रहे। रिल इट फील इट(विडियो मेकिंग) में ब्लू हिल्स स्कूल विनर रहा। पोस्टर मेकिंग बी.एन पब्लिक स्कूल की जीया और मार्डन स्कूल की मानसवी गुप्ता और नमीत विजय रहे। स्कूल ऑफ कम्पयूटर साइंस एंड इनफोर्मेंशन टेक्नॉलोजी द्वारा ‘टेक्नश्रिया 2022’ का आयोजन किया गया। डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. बिंदिया आहुजा ने बताया कि डिपार्टमेंट की सभी फैकल्टिज ने अपना 100% दिया है। इवेंट को ब्लू हिल्स स्कूल और डीएस लिमिटिड ने स्पांसर किया। इस दौरान प्रो चांसलर डॉ. एम.के.सोनी, डीन अकादमिक डॉ. डी.पी.सिंह और रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान मौजूद रहे। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com