Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी को जड़मूल से समाप्त करना ही मेरा उद्देश्य : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 जनवरी। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है, शहीदों की इस कुर्बानी का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते इसलिए हमें इस आजादी रुपी धरोहर की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री रावत गुरुवार को गांव छांयसा के विश्राम गृह में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सरहदों पर देश की सेवा करने वाले आर्मी, नेवी व एयरफोर्स के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें हरेंद्र भाटी, यादराम शर्मा, उदयवीर गौड़, प्रहलाद भाटी, चंद्रपाल भाटी, मुकेश भाटी, विनोद भाटी, सतपाल भाटी, हरबीर भाटी, राजबीर सिंह, सुरेंद्र भूरा, इंद्रपाल सिंह, केंद्रपाल, रणवीर सिंह वहीं पूर्व अध्यापकों में चरण सिंह मास्टर, राजन मास्टर, सोहनलाल मास्टर, जगराम मास्टर, उदयवीर मास्टर को सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में आर्मी के लिए सलेक्ट हुई गांव छांयसा की बेटी निकिता, दिल्ली पुलिस में सलेक्ट हुई मुनेश के अलावा गांव के आदर्श व्यक्ति कैप्टन सतपाल सिंह, असिस्टेंट कमांडेट रवि भाटी, पंकज भाटी को भी शॉल ओढ़ाकर व भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वह गरीब किसान के बेटे है, जिन्हें पृथला क्षेत्र की 104 गांवों की सरदारी ने अपना आर्शीवाद देकर विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा है, जिसके लिए वहां इस गांव की सरदारी को नमन करते है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी से चुनाव लडऩा आसान होता है, लेकिन निर्दलीय चुनाव लडऩा और फिर जीतना बहुत मुश्किल होता है, परंतु जनता जनार्दन ने उन्हें चुनाव रण में जो विजयश्री दिलाई है, वह उसका ऋण क्षेत्र का विकास करके उतारेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों के दौरान वह पृथला क्षेत्र का विकास के मामले में स्वरुप बदल देंगे और इस क्षेत्र का विकास शहरी तर्ज पर किया जाएगा और इस क्षेत्र के सभी 104 गांव किसी शहर से कम नहीं होंगे। उन्होंने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 10वीं-12वीं पास जिन युवाओं की काम करने की नीयत होगी, उन्हें एक-डेढ़ साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान छह महीने तक तीन हजार रुपये महीने और एक साल तक छह हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाएगी वहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जितनी भी फैक्टरियां है, वहां क्षेत्र के 25 प्रतिशत युवाओं को रोजगार में भागेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह छत्तीस बिरादरी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे और पलवल व फरीदाबाद के फैक्टरी मालिकों से उनकी मीटिंग हो चुकी है, करीब 5 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन करने वाली युवा बिग्रेड को प्रोत्साहन देते हुए विधायक नयनपाल रावत ने 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अपनी आपसी गिले शिकवे भुलाकर भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर गांव छांयसा के सरपंच कल्लूराम, सरपंच रहीश खान, रहबर खान ब्लाक मेम्बर, योगेश चौधरी, पूर्व सरपंच दानी सिंह, दिलीप चौहान, जगदीश मलिक, वेद पंडित, रामनिवास तंवर, राजेंद्र, भूप नंबरदार, कंवरपाल, सुनील भाटी, संकेत भाटी, सतबीर भाटी, ओमप्रकाश तेवतिया, राकेश रावत, रोहताश भाटी, लक्ष्मण भाटी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।