Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा की गई नई पहल के तहत आज एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में करीब 200 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कल ही एक बैठक आयोजित करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नई रूपरेखा तैयार की थी जिसके तहत डीसीपी वे एसीपी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट तैयार करके दुर्घटनाक्षेत्र में टकराव के कारणों को दूर करेंगे। धुंध के समय में दृश्यता कम हो जाती है इसलिए वाहन चालक को अपने आगे या पीछे चलने वाली गाड़ियां कम दिखाई पड़ती हैं। अचानक ब्रेक लगाने की वजह से टकराव के स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसे ध्यान में रखते हुए आज एसीपी, एसएचओ व एडिशनल एसएचओ ट्रैफिक द्वारा सेक्टर 58 ऑटो मार्केट व बाटा चौक पर करीब 200 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए। यह रिफ्लेक्टर काफी चमकीले होते हैं और धुंध के अंदर भी यह दूर से दिखाई दे जाते हैं जिससे वाहन चालकों को अपने आगे पीछे चलने वाली गाड़ियों की दूरी का अंदाजा हो जाता है और किसी आकस्मिक स्थिति में ब्रेक लगाने पर वाहन चालक रिफ्लेक्टर की वजह से गाड़ी को दूर से ही देखकर संभल सकता है। इसकी वजह से दुर्घटना से बचाव करने में सहायता मिलती है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा समय-समय पर नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरूक किया जाता रहा है और भविष्य में भी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।