Connect with us

Faridabad NCR

जिला में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनाव मतदाता सूची के लिए अधिकारी नियुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 मई। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 05 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर फरीदाबाद जिला  की पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है।

इसके लिए फरीदाबाद ब्लाक के लिए एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को जिला इलेक्ट्रर रोल  अधिकारी और बीडीपीओ फरीदाबाद को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

तिगावं ब्लॉक के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को जिला इलेक्ट्रर रोल  अधिकारी और बीडीपीओ तिगाव को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बल्लभगढ़ ब्लॉक के लिए एसडीएम त्रिलोक चंद को जिला इलेक्ट्रर रोल  अधिकारी और बीडीपीओ बल्लभगढ़ को सहायक जिला इलेक्ट्रर रोल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाइज मतदाता सूची में नही हैं। यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोडकर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो वह व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 15.05.2022 से 21.06.022 सांय 4-00 बजे रविवार छोडकर प्रस्तुत कर सकेंगे। जिनका निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा 28.06.2022 तक जाएगा।

आपको बता दें  उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव द्वारा पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन 22.07.2022 को किया जायेगा। ताकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का निर्बाध रूप से मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा सके।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com