Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूता कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा फरीदाबाद के सौजन्य से महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपभोक्ता जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभआरंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. लीना शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्याल के वरिश्ठ प्रवक्ता डाॅ. राजपाल विभागाध्यक्ष इतिहास, डाॅ. राजेन्द्र कुमार प्रवक्ता भूगोल विभाग तथा डाॅ. प्रोमिला काजल विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान मौजूद रहें।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के यू. जी तथा पी. जी के विद्यार्थियों के बडे ही उत्साह के साथ भारी संख्या में भाग लिया। क्रर्यक्रम के वक्ता श्री विकाष कुमार सांईटिस्ट के उ६ेष्य, कार्यक्षेत्र व कार्य प्रणाली के विशय में विस्तृत जानकारी दी। वहीं दूसरे वक्ता श्री आषुतोश राम ने उपभोगताओं को अनेक प्रकार के मानको व उनके उपयोग से अवगता कराते हुए उपभोक्ता सुरक्षा, शिकायत, सुझाव आदि के विशय में विस्तृत जानकारी दी।
वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता श्री भागीरथ व श्रीमती कल्पना ने बडी कुशलता के साथ मंच संचालन कराते हुए कर्यक्रम को दिशा प्रदान की। डाॅ. निधि गुप्ता श्री नीरज, श्री अवनीष, श्रीमती तमन्ना, श्रीमती ज्योती रानी, पूजा गौड व श्री पवन कुमार समस्त प्रवक्ताओं ने कर्मक्रम में शालीनता व अनुषासन बनाते हुए कर्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।