Faridabad NCR
करोना वायरस से बचाव के लिए सेमिनार का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 मार्च एत्मादपुर स्थित सरकारी स्कूल में करोना वायरस से बचाव हेतु एक सेमिनार का आयोजन। रेड क्रॉस के सचिव विकास कुमार के दिशा निर्देशन में सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के प्राथमिक सहायता के अधिकृत प्रवक्ता डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया की किसी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद अपने हाथों को गर्म पानी और साबुन से धोना चाहिए तथा प्रति घंटे एक गिलास गर्म पानी पीना चाहिए। डॉ एम पी सिंह ने कहा कि जानवरों से दूर रहना चाहिए तथा किसी भी रोग से ग्रसित रोगियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए। चुंबन और आलिंगन आदि से बचना चाहिए छींकते व खासते वक्त मुंह को ढक लेना चाहिए मांस व अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए खाद्य पदार्थों को अच्छी तरह पका कर खाना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि संभव हो सके तो अदरक का पानी उबालकर अवश्य पिएं और साथ में हल्दी की फंकी तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें प्रतिदिन साफ-सुथरे कपड़े पहने क्योंकि यह वायरस 9 घंटों तक कपड़ों पर जीवित रहता है। यदि आप गर्म पानी से कपड़े धोते हैं और धूप में सुखाते हैं तो इस वायरस से बचाव हो सकता है। यह वायरस 27 डिग्री तापमान पर मर जाता है। इसलिए सूर्य की धूप का सेवन अधिक से अधिक करें तथा ठंडे पदार्थों से परहेज करें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि बोहरा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।