Faridabad NCR
26 गांव के पंच सरपंचों ने दिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन, नगर निगम में नहीं होना चाहते शामिल
इस अवसर पर सरपंचों ने जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी उप मुख्यमंत्री जी को सौंपा
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान महिपाला आर्य ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने सभी सरपंचों को यह आश्वासन दिया कि वे उनकी इस बात पर अधिकारियों से चर्चा कर आपकी जो समस्या है उसका समाधान कराएंगे
युवा अध्यक्ष जसवंत पवार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी ने सभी पंच सरपंचों को आश्वस्त किया है कि किसी भी ग्राम पंचायत को बिना उसकी मर्जी के नगर निगम में शामिल नहीं किया जाएगा कोई भी गांव जबरदस्ती नगर निगम में नहीं जाएगा हमारा मकसद गांवों का विकास करना है ना कि उनका विकास रोकना और जो ग्राम पंचायत ग्राम सभा का रेजूलेशन नगर निगम के खिलाफ देगी उस गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन अगर फिर भी सरकार इन गांवों नगर निगम में लेती है तो हम सभी ग्रामवासी मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे
सरपंच एसोसियशन जिला प्रधान महिपाल आर्य, युवा पंचायत अध्यक्ष जसवंत पवार चंदावली, भगत सिंह सिरोही, धीरज यादव,प्रेम धनकड़, यशपाल यादव, नरेश पंडित फरीदपुर, ब्लॉक सदस्य राजकुमार गोगा, निशार खान सरपंच, गुलशन कीन्हा सरपंच, किशन सिंह चहल, रण सिंह सरपंच, नरेश सिरोही सरपंच, सचिंन चंदीला बडोली, विक्रांत गौड, राधे पंडित तिलपत, कृष्ण यादव सरपंच, टेकचंद सरपंच, राजबीर नागर नीमका, प्रेम बोहरे सरपंच, गिर्राज यादव सरपंच, राजवीर सरपंच मुजेडी, कमांडो ज्ञानचंद, दुष्यंत, राहुल कोशिक, सुंदर कपासिया, नंदकिशोर शर्मा पूर्व सरपंच, ताराचंद मालिक पूर्व सरपंच, ज्ञानचंद सैनी सहित सैंकड़ों मौजीज मौजूद थे।