Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा सरकार में मौलिक सुविधाओं से महरूम है तिगांव क्षेत्र के लोग : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को जानने के लिए पूर्व विधायक एवं नूंह के प्रभारी ललित नागर द्वारा शुरू की गई पैदल पदयात्रा का कारवां क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। सेक्टरों, कालोनियों व गांवों में रहने वाले लोग खुलकर इन पैदल पदयात्रा में हिस्सा लेकर अपने इलाकों की बदहाली का दर्द बयां कर रहे है। इसी कड़ी में पैदल पदयात्रा सेहतपुर गांव से शुरू हुई, जो कि चेतन मार्किट, बाबा सूरदास मार्किट से होते हुए कृष्णा कालोनी पहुंची, जहां सैकड़ों लोगों ने इस पदयात्रा में बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए खुलकर पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह कालोनीवासियों ने फूल मालाओं से पूर्व विधायक ललित नागर का जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान महिलाओं व लोगों ने पूर्व विधायक ललित नागर को बताया कि उनकी गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, जिसके चलते मच्छर आदि पनप रहे है और लोग बीमार हो रहे है, प्रशासनिक अधिकारियों के कई बार शिकायतें करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है वहीं लोगों ने बताया कि उनके यहां काफी लोगों की पेंशन काट दी गई है, जिसके चलते बुजुर्ग लोगों की गुजर-बसर मुश्किल हो गई है, इसके अलावा यहां बिजली विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिजली के बिल भेजे जाते है, जिनको ठीक करवाने में लोगों को कई-कई दिन विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े है, जिसको लेकर वह खासे परेशान है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि पिछले दो महीनों से पदयात्रा के दौरान उन्हें तिगांव क्षेत्र में जगह-जगह समस्याएं ही समस्याएं नजर आई, भाजपा सरकार के नौ सालों में उन्हें विकास कहीं ढूंढे से भी नहीं दिखा, लोग बिजली, पानी, सडक़ें, सीवरेज जैसी मौलिक सुविधाएं से वंचित है, वर्षाे से शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, पिछले नौ सालों में यहां विकास के नाम पर एक ईट भी नहीं लगी, अगर विकास हुआ होता तो मंत्रियों व विधायकों को जनसंवाद नहीं करना पड़ता। श्री नागर ने कहा कि हालात यह हो गए है कि क्षेत्र में कभी कैबिनेट मंत्री जनसंवाद करके लोगों की समस्याएं सुनते है तो अब विधायक भी आने लगे है, जो जनसंवाद के तहत लोगों की समस्याएं जान रहे है और इन जनसंवाद कार्यक्रमों में समस्याओं को लेकर उमडऩे वाली भीड़ देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में केवल समस्याएं ही समस्याएं है, विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ। श्री नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में तिगांव क्षेत्र बदहाली का शिकार होकर रह गया है, यहां हालात ऐसे हो गए है कि समस्याओं के समाधान न होने के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है और सरकार को कोसने में लगे है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में उन्हें इस जनविरोधी भाजपा सरकार से मुक्ति मिल जाएगी और हरियाणा में कांग्रेस के रूप में उनकी अपनी सरकार बनेगी और कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जाएगा। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, छिद्दा नागर, घनश्याम, मुकेश कुमार, रामसेवक राठौर, मोहन, बंटू अंसारी, मीनू चौहान, अमित गौर, रवी राठौर, मुकटपाल, सुन्दर नेताजी, अखिलेश शर्मा, मनोज नागर, कमल चंदीला, गंगाराम जाट, अभिलाष नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com