Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आपको बताते चलें कि आज सूरजकुंड मेले में एक महिला चोर ने सूरजकुंड मेले में 7-8 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जिस पर पुलिस मेला अधिकारी श्री अर्पित जैन ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर मेले में तैनात सभी पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच, सीआईडी स्टाफ को महिला को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
फुटेज जारी होने के बाद आरोपी महिला चोर को कुछ ही देर में एएसआई मनोज, एचसी राज सिंह, एवं सीआईडी में तैनात महिला सिपाही रमना, महिला सिपाही सुमन ने गिरफ्तार कर श्री नीतिका खट्टर आईपीएस एवं श्री उपासना यादव आईपीएस के हवाले कर दिया।
आरोपी महिला के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी से चोरी किए गए पैसे एवं पर्स बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि श्री अर्पित जैन मेला पुलिस अधिकारी ने कहा है कि महिला चोर को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।
*मेले में तैनात पुलिसकर्मियों ने रशियन महिला की मदद की।*
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला देखने तीन रशियन महिला आई हुई थी। रशियन महिला अपने गंतव्य पर जाना चाह रही थी।
लेकिन इंग्लिश एवं हिंदी भाषा ना आने के कारण उनका किसी से कम्युनिकेशन नहीं हो पा रहा था कम्युनिकेशन की परेशानी की वजह से परेशान होकर पार्किंग में बैठ गई थी।
पार्किंग में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके परेशानी का कारण जानने की कोशिश की।
तो पता चला कि उन्हें ना तो अंग्रेजी भाषा आती है और ना ही हिंदी आती है।
जिस पर पुलिस कर्मियों ने लैंग्वेज ट्रांसलेटर एप्लीकेशन के जरिए रशियन महिलाओं की भाषा को समझा तो पाया कि वह अपने होटल जाना चाहती है जहां पर रुकी हुई है।
रशियन महिलाओं के होटल सरोवर का पता लगाकर उनको उनके स्थान पर पहुंचाया गया है।
जिस पर रशियन महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया है।