Connect with us

Faridabad NCR

श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को चुना गया हीरो ऑफ द वीक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलअफजाई करने के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस कमिश्नर ने आज सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई।

पुलिस आयुक्त ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाने के लिए उन्हें अहम दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सकारात्मक दृष्टि प्रदान करना जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का परिणाम ही है। इसके लिए पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार बहुत महत्व रखता है क्योंकि हमारा व्यवहार समाज में हमारी छवि को प्रदर्शित करता है। पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए और उनकी शिकायत को ध्यान से सुनकर उनकी समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। यदि कोई पीड़ित अपनी शिकायत लेकर आपके पास आता है तो उसकी समस्या को सुनकर उसका निपटारा करने का प्रयास करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपना कार्य ईमानदारी के साथ करना चाहिए। ईमानदारी एक अच्छी आदत है जो हमारे मन को हमारे कार्य के प्रति संतुष्टि प्रदान करती है। ईमानदारी एक नैतिक अवधारणा है। ईमानदार व्यक्ति दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, नियमों का पालन करते हैं, अनुशासित रहते हैं और समय के पाबंद होते हैं। ईमानदारी एक व्यक्ति को आदर्श बनाती है और उसे सच्चाई के मार्ग पर जीवन जीने की कला सिखाती है। ईमानदारी लोगों के मन की अच्छाई और खूबियों समेत उसकी नैतिकता को प्रदर्शित करती है एवं उनके जीवन को खुशियों से भर देती है। इसलिए पुलिसकर्मियों को अपना कार्य बिना किसी लालच और भय के साथ करके पीड़ित को न्याय दिलाना चाहिए ताकि जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास ओर ज्यादा सुदृढ़ हो और पुलिस की छवि और ज्यादा मजबूत हो।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में थाना सेक्टर 31 से सहायक उप निरीक्षक कुलदीप के द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव एत्मादपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को मात्र 24 घंटे में सुलझाने में अहम भूमिका निभाई जिसमें धीरज नगर में जाकर लोगों से फोटो की पहचान कराई थी। पहचान के बाद मृतक के परिजनों को मुंबई से सूचना देकर फरीदाबाद बुलाया था। मामले में मुख्य आरोपी जुनाईल को किया काबू तथा एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।

साइबर थाना एनआईटी से सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र के अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से द्वारा बर्गर किंग की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख रुपए की ठगी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को बिहार के पटना, नालंदा, और हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया जिन्होंने फरीदाबाद के रहने वाले राजीव के साथ फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फ्रॉड किया था।

ट्रैफिक पुलिस के एनआईटी जोन में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र,सिपाही अनिल के द्वारा ट्रैफिक चेकिंग के दौरान विदाउट नंबर प्लेट दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू किया था। आरोपी किसी और के एटीएम कार्ड द्वारा एटीएम बुथ से निकाले 1,15,500 रुपए निकालकर ले जा रहा। जिनको मौके पर बरामद किया गया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम के हवाले किया गया था।

साइबर सेल सेक्टर 30 में तैनात मुख्य सिपाही दिनेश के द्वारा टाउन पार्क की दुष्कर्म वारदात को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सुलझाने में अहम भूमिका रही। मुख्य सिपाही ने आरोपी वीरेंद्र तथा सनोज को मात्र 8 घंटे में अपनी सूझबूझ व सतर्कता से काबू करवाया था। इसके साथ बीके अस्पताल से शिशु के अपहरण मामले में मुख्य सिपाही के द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए 12 घंटे में नवजात शिशु को दिल्ली से बरामद कराकर मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कराया था।

क्राइम ब्रांच कैट में तैनात मुख्य महिला सिपाही इंदुबाला के द्वारा घर से लापता हुए व्यक्ति, बच्चे और महिला को तलाश कर 4 मामलों को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सुलझाया है। जिसमें थाना सूरजकुंड के दो मामले, एक थाना पल्ला तथा एक थाना मुजेसर का है। थाना सूरजकुंड में एक लड़का 15 वर्ष को दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा से बरामद किया तथा एक 19 वर्षीय लड़की को खेड़ी पुल एरिया से बरामद किया था तथा थाना पल्ला के मामले में एक 35 वर्षीय महिला को दिल्ली के बुराड़ी नामक स्थान से बरामद किया था और थाना मुजेसर के एक मामले में 24 वर्षीय लड़के को सेक्टर 12 फरीदाबाद से बरामद किया था।

आईएमटी चौकी में तैनात मुख्य सिपाही अनिल और सिपाही अंकित ने परिजनों से नाराज होकर नहर में कूदी 50 वर्षीया महिला को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने आव देखा ना ताव और महिला की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगाकर मौके पर आमजन के सहयोग से सकुशल बाहर निकाल लिया।

थाना एनआईटी में तैनात सिपाही राहुल ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दुष्कर्म के मामले को मात्र 10 घंटे में सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिपाही के द्वारा अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर रेकी कर आरोपी का पता लगाया था आरोपी को टीम के द्वारा थाना एसजीएम नगर के एरिया में पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया था।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com