Connect with us

Faridabad NCR

राहुल तेवतिया ने अपने अथक परिश्रम से फरीदाबाद को किया गौरवान्वित : मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्शन के बाद जिले के खेल प्रेमियों में एक नए जोश का संचार हुआ है। इस युवा क्रिकेटर की उपलब्धि पर पूरा जिला जहां फूला नहीं समां रहा वहीं उनके निवास पर लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल अपने साथियों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया के गांव सीही स्थित निवास पर पहुंचे और उनके पिता के.पी तेवतिया का मुहं मीठा कराते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री अग्रवाल ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा से राहुल के पिता की फोन पर बात करवाई और कुमारी सैलजा ने भी के.पी तेवतिया को बधाई देते हुए कहा कि राहुल की इस उपलब्धि से हरियाणा की माटी एक बार फिर गौरवान्वित हुई है, आज हरियाणा के हर नागरिक को अपने होनहार सपूत पर गर्व है। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस परिवार की ओर से राहुल के उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस दौरान मनोज अग्रवाल ने कहा कि राहुल तेवतिया के टीम इंडिया में शामिल होने की उपलब्धि से आज पूरा फरीदाबाद गौरान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने इससे पहले भी राहुल ने आईपीएल में अपने उम्दा प्रदर्शन से फरीदाबाद जिले का नाम पूरे देश में रोशन करने का  काम किया था लेकिन भारतीय टीम में उनके चयन से हमारे फरीदाबाद का नाम विश्वपटल पर रोशन हुआ है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय सलेक्टरों ने जिस विश्वास से राहुल तेवतिया को टी-20 में चुना है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया को विजयश्री दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल का भारतीय टीम में चयन एक अविस्मरणीय उपलब्धि है, जो कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रतिभावान युवाओं के लिए एक नज़ीर बन चुकी है। राहुल ने यह साबित कर दिया है की परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ शुभम कसाना, अजय चौधरी, राहुल गुप्ता, उत्कर्ष त्यागी, धर्मवती, जितेंद्र, मोनू यादव, ललित मथादु, दीपक शर्मा, राजकुमार नेताजी, सत्य प्रकाश, जितेश मित्तल एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com