Faridabad NCR
राजस्थान एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजस्थान एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य “फागण आयो रे” होली मिलन समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये उद्यमी अब केवल प्रवासी नहीं, बल्कि हरियाणा प्रदेश के अभिन्न अंग हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर तथा विधायक मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
गोपाल गार्डन में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राजस्थान के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आधुनिकता की दौड़ में भी उन्होंने अपनी समृद्ध संस्कृति को जीवंत बनाए रखा है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए पूरी टीम को होली की शुभकामनाएँ दीं।
प्रवासी उद्यमियों का सम्मान
इस अवसर पर मंत्रियों ने औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अरुण बजाज, एमपी रूंगटा, आशीष जैन, एसपी अग्रवाल, गौतम चौधरी, श्याम कांकाणी, मनोज अग्रवाल, कैलाश शर्मा, शंकर खंडेलवाल और उमेश झंवर को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में वीणा म्यूजिक के कलाकारों श्वेता पारिक, सुप्रिया, दिलबर हुसैन, मेघराज मारवाड़ी एवं पार्टी ने होली के गीत, नृत्य, ठप व चंग की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया।
भव्य स्वागत एवं आयोजन में सहयोग
अतिथियों का भव्य स्वागत राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महासचिव श्याम कांकाणी, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अरुण बजाज, सह संयोजक कंवर पाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, मधुसूदन माटोलिया, निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन लड्डा, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, विनोद गर्ग, संकेत लूनिया, विमल खंडेलवाल आदि ने किया।
महिला इकाई की अध्यक्ष शशि कांकाणी, सचिव उर्मिला खंडेलवाल, सदस्य सुनीता झंवर सहित अन्य महिलाओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजस्थान एसोसिएशन की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों एवं आगंतुकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।