Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :14 फरवरी। पुलवामा शहादत दिवस की प्रथम पुण्यतिथि पर आज फरीदाबाद के तहसीलदार रणविजय सिंह व अधिवक्ता सतीश आर्य ने मेट्रो अस्पताल में स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर तहसीलदार रणविजय सिंह ने कहा कि देश के वीर सैनिकों की वजह से ही आज हम अपने घरों में महफूल हैं और खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को हर 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों व सगे-संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, मेट्रो अस्पताल के डा. राजेंद्र गोयल, ब्लड बैंक इंचार्ज मेट्रो अस्पताल डा. जगदीश अहलावत तथा विजेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।