Faridabad NCR
रोटरी क्लब ट्यूलिप ने मां और व नवजात को वितरित की करुणा किट, मां व बच्चे की सेहत को लेकर ट्यूलिप की महिलाओं ने किया जागरुक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप ने नवजात बच्चों व उनकी मां को सेहतमंद बनाने के लिए एसजीएम नगर सैक्टर-२१डी के अर्बन हेल्थ सेंटर में करुणा प्रोजैक्ट की शुरुआत की। इस प्रोजैक्ट के तहत नवजात बच्चों व उनकी मां के लिए विशेष करुणा किट वितरित की गई जिसमें बच्चों के कुशन बैड, कपड़े, सैनेटरी पैड, मां के लिए मल्टीविटामिन टेबलेट्स सहित अन्य सामान उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आनंद मेहता चेयरमैन, केएल मेहता दयानंद संस्थान, सम्मानीय अतिथि के रूप में डीजी जितेंद्र गुप्ता, विशेष अतिथि के रूप में एजी योगेश कुमार गुप्ता, डा. ऋचा पुरुथी व डा. सुरेश चंद्र, रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, राजन गेरा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी ट्यूलिप की प्रधान डा. करुणापाल गुप्ता ने की जबकि रोटेरियन दीप्ती गुप्ता, क्लब सैकेटरी पूनम चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीषा गिल, डा. रुचिका, प्रीती श्रीवास्तव, डा. मेघा, सुनीता विज, राज गुप्ता, डा. सुगंधा, नीरू बंसल विशेष रूप से मौजूद रहीं। इस मौके पर आनंद मेहता ने जहां रोटरी क्लब ट्यूलिप के करुणा प्रोजैक्ट की मुक्त कंठ से सराहना की वहीं डीजी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ट्यूलिप द्वारा पर्यावरण संरक्षण सहित वर्तमान में किया गया करुणा प्रोजैक्ट बेहद सराहनीय है और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने वाला है। वहीं डा. करुणा पाल गुप्ता ने कहा कि इस प्रोजैक्ट को करने का उनका उद्देश्य महिलाओं और उनके नवजात बच्चे को हाईजीन देकर उनको सेहतमंद बनाना है। उन्होंने अपनी सभी महिला टीम सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।