Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 19 स्थित परमानंद पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 के पूर्व प्रधान एसएच मलिक ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद गुप्ता ने की जबकि मंच संचालन सतीश ठक्कर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन रोटी बैंक के संयोजक सुनील कुमार की ओर से किया गया। योग शिविर में एम शर्मा, राजेंद्र मिगलानी, सतीश ठक्कर, जीवन छाबड़ा, प्रवीण गेरा, सुरजीत कथूरिया सहित सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। शिविर में सर्वांग योगा के रोहित एवं खेड़ी कलां से आए गौरव ने लोगों को योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एच एस मालिक ने इस मौके पर कहा कि योग का निरंतर अभ्यास हमें करना चाहिए, इससे न केवल तन बल्कि मन भी ठीक रहता है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस हमें संदेश देता है कि योग को हम अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। रोटी बैंक के संयोजक एवं कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद जताया और कहा कि माननीय मोदी जी ने जिस प्रकार पूरे विश्व को संदेश दिया है, योगा फोर ह्यूमैनिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। नियमित रूप से योग करने से अनेक बीमारियों का समाधान होता है। समाजसेवी टोनी पहलवान ने कहा कि योग करेंगे तो स्वास्थ्य रहेंगे और आप स्वस्थ रहेंगे तो अपने मां बाप की भी सेवा कर पायेंगे।