Faridabad NCR
वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी और विधायक राजेश नागर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएँ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 मार्च। आज एस सी मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष नरेश नंबरदार के नेतृत्व में मोर्चे के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंदर चौधरी व तिगाँव से विधायक राजेश नागर से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी और विधायक राजेश नागर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। एस सी मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष नरेश नंबरदार ने बताया कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन के रूप में उनका आशीर्वाद प्राप्त किया I इस उपलक्ष्य पर नरेश नंबरदार ने कहा कि एस सी मोर्चा की कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और जनहित व कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाएगी। पार्टी के संगठन विस्तार में पूर्ण सहयोग करके संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगी और हमारा एससी मोर्चा एससी समाज को जोड़ने व उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को उन तक पहुँचाने का काम करेगा, उन्होंने कहा कि ज़िला कार्यकारिणी गठन करने के बाद अब जल्दी ही सभी मंडलों के अध्यक्षों को नियुक्त करके मंडल की कार्यकारिणी 15 मार्च तक गठित की जाएगी। ज़िले में एस सी मोर्चे की कार्यकारिणी गठन करने में मार्गदर्शन के लिए मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष नरेश नंबरदार ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, देवेंद्र चौधरी व भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एससी मोर्चे के जिलाध्यक्ष नरेश नम्बरदार, महासचिव जगदीश कुमार, जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार, ओमपाल प्रधान, ज्ञानचंद गहलोत, संजय ओढ़, बलराज माहौर, रोहताश नम्बरदार, सचिव दीपक सिंह, सुभाष गहलोत, साहब सिंह, सुन्दरलाल बंसवाल, प्रीतम सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार गौतम, मिडिया प्रभारी सुनील कुमार, सह मिडिया प्रभारी ज्वाला सिंह, आईटी व प्रचार मंत्री लेखचंद, सह प्रचार मंत्री राजकुमार नम्बरदार, कार्यालय प्रमुख लक्ष्मण सिंह व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे।