Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शरद फाउंडेशन के कार्यालय में ज़िला राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) फरीदाबाद के साथ मिलकर सिविल अस्पताल फरीदाबाद के स्टाफ के सहयोग से शरद फाउंडेशन ने वैक्सिनेशन कैंप लगाया।
कैंप में शहर के अलग अलग क्षेत्रों से आए हुए 125 लोगों ने कोविड का (पहला और दूसरा) डोज लगवाया। ज्ञात रहे शरद फाउंडेशन समय समय पर सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहती है।
शरद फाऊंडेशन पिछले दस वर्षों से भी अधिक समय से कई क्षेत्रों में काम कर रही है। कैंप सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। स्वास्थ्य विभाग से दो कार्यकर्त्ता आए थे। जिन्होंने लोगों को टीका लगाया।
शरद फाऊंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से आए हुए लोगों, एन एस एस के कार्यकर्म अधिकारी सुशील कानव्वा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा, जिला एन एस एस से सुशील कानव्वा, वीना शर्मा, ज्योति संग, विषेश रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था में पढ़ रहे छात्रों ने व्यवस्था को संभालने में भूमिका निभाई।