Connect with us

Faridabad NCR

शिरडी साई धाम अकादमी का शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मई। साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साई धाम में विश्व स्तरीय अकादमी की स्थापना की जा रही है, इस अकादमी में छात्रों को शैक्षणिक मार्गदर्शन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी कराई जाएगी। कैरियर के विकल्प और उनकी रुचि के अनुसार सही लक्ष्यों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। साई धाम अकादमी छात्रों के लिए सीखने की विभिन्न तकनीक विकसित करेगी जो उन्हें सही लक्ष्यों का चयन करने में मदद करेगी। साई धाम अकादमी का उद्घाटन मुख्य मंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौर व बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। और उसके बाद शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से माध्यम से भारत की अनेकता में एकता प्रदर्षित की। कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

अजय गौड ने साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा कि मैं जब भी साई धाम में आता हूँ तो मेरा हृदय बहुत ही प्रफुल्लित हो जाता है। साई धाम द्वारा चलाए जा रहे ईश्वरीय कार्यों से मुझे सकारात्मक उर्जा मिलती है। गोपाल शर्मा ने कहा कि साई धाम एक उत्कृष्ट संस्था है जो समाज के हित के लिए कार्यरत है। यह अकादमी जरूरतमंद बच्चों को एक सही आयाम देगी। डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि असहाय वर्ग के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा तथा मार्ग दर्शन देना ही साई धाम का लक्ष्य है। आशा है यह अकादमी भारतवर्ष से गरीबी को समाप्त करने में सहायक होगी। डा सतीश आहूजा इस अकादमी के अवैतनिक शैक्षणिक सलाहाकार होंगे जिसके लिए डा गुप्ता ने उनका आभार प्रकट किया और आशा की कि उनके मार्गदर्शन में इस अकादमी से बहुत उच्च कोटि के छात्र निकलेंगे जो देश का नाम रोषन करेंगे। कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल में दाखिला लेने वाले  नये बच्चों को यूनिफार्म पुस्तकें व स्टेशनरी भी वितरित की गई।

विशेष अतिथि के रूप में  एच आई एल कम्पनी से धमेंन्द कुमार, कोटा, कमल अरोड़ा, राजेश कुमार शामिल हुए। शिरडी साई धाम के वरिष्ठ अध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूनम गुप्ता, विजय राघवन, संदीप सिंघल (रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति), रोहित जैन, जिला रेडक्रोस के सचिव विकास कुमार, समाज सेवी विमल खंडेलवाल, प्रेम अमर, रोटरी क्लब से लव विज, प्रोफेसर एन के गर्ग, शिनू कथुरिया, बी एस जैन, प्रिसिंपल बीनू शर्मा एवं अध्यापकगण, अभय शर्मा, शुभम शर्मा आदि कार्यक्रम में शामिल रहे। मंच का संचलान संदीप सिघल व आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया व कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com