Connect with us

Faridabad NCR

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नौ राज्यों की 41 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Ghaziabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्र को समर्पित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने अपने तृतीय स्थापना दिवस एवं 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 9 राज्यों की 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जो देश के अलग-अलग राज्यों के विकास में चुपचाप अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इनके हुनर से संपूर्ण राष्ट्र सशक्त हो रहा है। इस सम्मान से वे अब और प्रोत्साहित होंगे और समाज को एक प्रगतिशील दिशा मिलेगी।
विजयनगर प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित एसबी रिकॉर्डस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि गाजियाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त आईआरएस डॉ शुचिस्मिता पलाई रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथियों में दिल्ली के आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’ और कन्या महाविद्यालय कासगंज (उप्र) की प्रिंसिपल डा. रानू शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संजय बग्गा ने की।
मुख्य अतिथि डॉ शुचिस्मिता पलाई ने समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के संपूर्ण विकास के लिए सामाजिक संस्थाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें खुशी है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एसकेएफआई अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन से कहा कि कई बार ऐसा लगेगा कि अब बस बहुत हुआ, आगे कुछ नहीं हो सकता। लेकिन हार मत मानना, क्योंकि आप अकेले नहीं हैं।
संस्था के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मान समारोह में नौ राज्यों की कुल 41 प्रतिभाओं को चार कटेगरी में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, साहित्य गौरव, समाज गौरव, पत्रकार भूषण सम्मान से नवाजा गया है। इससे पहले शिवा डांस स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना की। अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। उसके बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार और झारखंड से आए शिक्षा, नृत्य, साहित्य, संगीत, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पुलिस एवं पत्रकारिता से जुड़ी शख्सियतों का पुष्प गुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पांच श्रेणियों में मिला सम्मान :
‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘पत्रकार भूषण’, ‘साहित्य गौरव’ और ‘समाज गौरव’ सम्मान पाने वालों में डॉ शुचिस्मिता पलाई, प्रोफेसर (डॉक्टर) रानू शर्मा, सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’, श्रीमती अलका भटनागर, श्रीमती इन्दु गोयल, मनोरंजन सहाय, श्रीमती अनुराधा शर्मा, प्रोफेसर (डॉक्टर) अनुपमा सक्सेना, डॉ श्याम सिंह, डॉक्टर गीता, सुशील शर्मा, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर होम सिंह यादव, दीपशिखा श्रीवास्तव ‘दीप’, रूप चन्द नागर, श्रीदेवी शीतल पाटील, शरद चंद्र लाल, जाहिदा महबूब जमादार, रवि भूषण श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ‘रवि’, डॉक्टर जयश्री सिन्हा, योगेश कौशिक, कुमारी शनाया अग्रवाल, पंडित हरदत्त शर्मा, सब इंस्पेक्टर श्रीमती प्रीति गुप्ता, राम किशोर पवार, फिल्मकार प्रभात वर्मा, श्रीमती इन्दु पंवार, डॉक्टर अंजलि श्रीवास्तव, श्रीमती रिया अग्रवाल, भानुशरण श्रीवास्तव, सुश्री पूजा राय, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ श्याम सिंह, सोनिका श्रीवास्तव, टीपी पांडेय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजीव भारद्वाज, बृजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह राजपूत व प्रियंका शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय बग्गा और एसकेएफआई के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य राष्ट्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार, सुधांश श्रीवास्तव, शरद चंद्र लाल, गुनगुन सिंह, सोनिका श्रीवास्तव, सीए अशोक कुमार, डॉ अखलाक अहमद, राजीव सिन्हा, नरेश राय, मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव छपरौला, मनोज झा, विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, श्रीमती कविता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com