Faridabad NCR
विदेशी मेहमानों के बीच सोलर लालटेन को लांच किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :14 फरवरी। सोनू नव चेतना फाउंडेशन के तत्वावधान में 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में मौजूद हस्तशिल्प कलाकारों व मेले की चौपाल के रंगमंच नामचीन कलाकारों व कुछ विदेशी मेहमानों के बीच सोलर लालटेन को लॉन्च किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ दुर्गेश व ट्रस्टी सोनू भाटी ने मेले में पंजाबी गायक कर्म राज कर्मा द्वारा सोलर लालटेन को लांच कराया व उज्बेकिस्तान व हिमाचल के कलाकारों को और देश के अलग अलग कोने से आये कलाकारों के बीच लगभग 250 सोलर लालटेन वितरित की गई। डॉ दुर्गेश ने बताया कि इसी कड़ी में जल्द ही फरीदाबाद के एक हजार परिवारों को गांव-गांव जाकर सोलर लालटेन का मुफ्त में वितरण किया जाएगा। फाउंडेशन के ट्रस्टी सोनू भाटी ने सोलर लालटेन की खूबी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह बिजली के साथ-साथ धूप से भी चार्ज होगी और टॉर्च के साथ-साथ घर में बल्ब के रूप में लाइट का भी काम करेगी साथ ही मोबाइल भी चार्ज करने का काम करेगी।
बतादें कि डॉ दुर्गेश को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तरप्रदेश सेवा सम्मान 2018 से भी नवाजा जा चुका है। ठाकुर देवकीनंदन द्वारा लगातार दूसरी बार विश्व शांति एकता पुरस्कार 2018 से भी सम्मानित किया गया है। डॉ दुर्गेश शर्मा में समाज सेवा की जनून व लगन को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांग और नागालैंड के मुख्यमंत्री नैपहिउ रियो व सचिव लहौचलै विया द्वारा उन्हें प्रदेश का सीएसआर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।