Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में नारी सम्मान पर विशेष कार्यक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय में आज प्राचार्य डॉ. एम. के गुप्ता के दिशानिर्देश में नारी सम्मान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ राजेश कुमार, श्रीमति चारू मिढ़ा, डॉ पारुल जैन, डॉ नीतू सोरोत, श्रीमति जन्नत खत्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 45 विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन पोस्टर व स्लोगन बनाए गए जिनके द्वारा समाज में नारी की अहमियत व भागीदारी को दर्शाया गया। जन्नत खत्री ने बड़े ही स्पष्ट और साधारण शब्दों में नारी का सम्मान करना, सहयोग देना, उनके सपनों को उड़ान देने की बात कही व सीख दी। प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता जी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आगे बढ़ने में सहयोग देने का वादा किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया। भौतिक विभाग से डॉ. पारुल जैन व संगीत विभाग से डॉ दीपिका लोगानी ने भी अपने प्रेरित करने वाले अनुभव साझे किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह रहा कि प्रतियोगिताओं में छात्र एवम छात्राओं की संख्या बराबर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि वर्मा ने पहला, निधि व देवराज मित्तल ने दूसरा, भूमिका व भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में संध्या ने पहला, बॉबी भाटी व भूमिका ने दूसरा, देवानंद व यश कालरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका में डॉ दीपिका लोगानी, श्रीमती कल्पना, डॉ पारुल जैन व श्रीमती पायल शर्मा ने निभाई व मंच का संचालन डॉ दुर्गेश शर्मा ने किया।