Faridabad NCR
एन एच 5 की छात्राओं ने किया डी ए वी शताब्दी कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सरकारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एन एच ३ और एन एच 5 की छात्राओं को डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में उच्च शिक्षा के परिवेश से अवगत कराने के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया। “टिवनिंग प्रोगाम ऑफ़ स्टूडेंट्स विथ आवर कॉलेज” के नाम से हुई इस गतिविधि के अंतर्गत स्कूल छात्राओं ने महाविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, गर्ल्स कॉमन रूम, मेडिकल सैंटर, कैन्टीन, ऑडिटोरियम, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास रूम आदि अनेक स्थानों का भ्रमण करके अनेक प्रकार की जानकारियां अर्जित की। दोनों विद्यालयों से आये 60 छात्राओं ने कॉलेज में चल रहे विभिन्न क्लबों और एन एस एस एन सी सी वाई आर सी आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने स्कूली छात्राओं और उनके शिक्षकों का डी ए वी प्रांगण में स्वागत करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए एक स्वस्थ परिवेश की महत्ता से अवगत कराया। छात्राओं ने कॉलेज के शिक्षकों से कॉलेज की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जाना। एन एच 3 से आए शिक्षिकाओं मनीषा, गीता और पूनम के साथ-साथ एन एच 5 से आए शिक्षिकाओं रेनुका और बबीता के संरक्षण में स्कूली छात्राओं ने यह दौरा किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुनीति आहूजा की विशेष रूप से उपस्थिति रही। सरोज कुमार, रवि कुमार, डॉ विरेन्दर भसीन, अंजलि मनचंदा, आरती, उतमा आदि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भागीदारी रही।