Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला : पर्यटकों को आकर्षित कर रही है ऑयल पेंटिंग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :12 फरवरी। अगर आप हाथ से बनी चित्रकारी, ऑयल पेंटिंग के दिवाने हैंतो 34वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले मेंनीदरलैंड से आए सरदार पे्रमजीत सिंह की स्टाल विशेष आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। स्टाल पर घर की सजावट को बेहतर बनाने के लिए हाथ से निर्मित कलाकृतियां, ऑयल पेंटिंग्स, हाथ से बुने हुए चित्र फ्रेम व अन्य ऐसी सैकड़ों चीजें उपलब्ध है। स्टॉल पर नीदरलैंड में फ्रिज चुम्बक नाम से प्रसिद्घ छोटी-छोटी कलाकृतियां भी उपलब्ध है। जिनसे आपके दरवाजे, खिडक़ी, गाड़ी को सजाया जा सकता है।
स्टॉल संचालक प्रेमजीत सिंह ने बताया कि वे मूल रूप से पंजाब के निवासी है परंतु पिछले 30 वर्ष से नीदरलैंड में परिवार के साथ रहते हुए यह कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने देश को न भूलते हुए समय-समय पर विभिन्न राज्यों लगने वाले राज्य स्तरीय मेलों में अपनी कला का प्रदर्शन करते आ रहे है परंतु सूरजकुंड मेले में पर्यटकों व ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।